शहर के कलेक्ट्रेट में बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम रोशन कुशवाहा ने दीप जला कर किया। इस सप्ताह जन्में बेटियों के जन्म पर उन्होंने सभी माताओं को बधाई देते हुए पौधे व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर बोलते हुए कहा कि आज के समय में बेटियों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। इनकी रक्षा नहीं होगी तो देश में बेटियों या महिलाओं की संख्या दर और घटने लगेगी, जो आगे चलकर चिंता का सबसे बड़ा कारण बनेगा। डीएम ने नवजात बच्चियों में बेबी कुमारी, वर्षा कुमारी, सिम्मी,विद्या, नैना, जानवी, सोनाली, एकरा अहमद,माही, उमरा फातमा, व निहारिका को पौधे देकर सम्मानित किया। मौके पर आईसीडीएस की डीपीओ रश्मि चौधरी, जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार व सीडीपीओ समेत कई अफसर मौजूद थी। वही कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, न्यू पुलिस लाईन में स्कूल की बच्चियों ने आकर्षक बालिका दिवस पर पेन्टिंग बनाई। मौके पर प्रभात फेरी निकाली गई। मौके पर वार्डेन पूजा कुमारी, आद्या, चंचला, बेबी कुमारी व अन्य थी। वर्ल्ड वीजन के द्वारा सरैया, बभनगांवा दलित टोले में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सेमिनार हुआ।

नवजात बच्ची व मां को सम्मानित करते डीएम।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ara News - dm honors newborn girl and mother on the occasion of national girl child day

Post a Comment