![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/04/3bettiah_pullout-pg4-0_ea03abe0-5a04-4dbe-853a-193cefe0c19b-large.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/04/3bettiah_pullout-pg4-0_ea03abe0-5a04-4dbe-853a-193cefe0c19b-large.jpg)
भारतीय थारू कल्याण महासंघ की चौपारन तपा इकाई के कार्यालय भवन का शिलान्यास सोमवार को बगहा - 2 प्रखंड में मिश्रौली चौक के पास संपन्न हुआ। शिलान्यास करते हुए महासंघ के चौपारन तपा अध्यक्ष हेमराज पटवारी ने कहा कि अब थरूहट के गांव - गांव की समस्याओं पर विचार - विमर्श इस क्षेत्रीय संघ भवन में बैठकर किया जा सकेगा। शिलान्यास के अवसर पर थारू महिलाओं ने पारंपरिक लोक नृत्यों की प्रस्तुति की, तो उनका उल्लास देखते बना। शिलान्यास समारोह में महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। थारू महासंघ से संवद्ध महिला संस्था की सचिव चानमती देवी ने कहा कि इस भवन के निर्माण में तन, मन, धन से सहयोग किया जाएगा। महिला संस्था की अध्यक्ष सुनैना देवी समेत शकुंतला देवी, निर्मला देवी, पुतरी देवी, प्रेम कुमारी, रामदुलारी देवी, राजकुमारी देवी, कृष्णमोहन प्रसाद, राजकुमार महतो, शंभूनाथ राय, रमेंद्र गौरव, बंशराज बड़घड़िया, पारस महतो, रामकौल काजी, डॉ. शारदा प्रसाद, महेंद्र प्रसाद समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। महासंघ की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष दीपनारायण प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि लागत 12 लाख की लागत वाला यह भवन भूकंपरोधी होगा। इसका निर्माण थरूहट के प्रत्येक परिवार से प्राप्त आर्थिक सहयोग से किया जा रहा है।
शिलान्यास के अवसर पर लोक नृत्य प्रस्तुत करती थरूहट की महिलाएं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق