एक जनवरी 2020 से अबतक गया एयरपोर्ट पर चीन व हांगकांग के 250 यात्री आ चुके हैं। डीएम अभिषेक सिंह ने नावेल कोरोना वायरस की पहचान व रोकथाम को लेकर गया एयरपोर्ट पर बैठक में उक्त जानकारी दी गई। उन्होंने निदेशक हवाई अड्डा व मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी, ब्यूरो आफ इमाईग्रेशन हवाई अड्डा गया को निर्देश दिया एक जनवरी 2020 से अब तक गया हवाई अड्डा पर चीन एवं हांगकांग से आए हुए विदेशी पर्यटकों की सूची एवं उनके आवासन स्थल से संबंधित विवरण अविलंब सिविल सर्जन को उपलब्ध कराएं। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि ब्यूरो आफ इमाईग्रेशन हवाई अड्डा से सूची प्राप्त कर मेडिकल टीम के माध्यम से जांच की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
एयरपोर्ट पर हो एहतियाती उपाय
बैठक में उन्होंने कहा कि चीन एवं हांगकांग में फैले ’नॉवेल कोरोना वायरस’ का बिहार राज्य में फैलने की संभावना को देखते हुए प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार पटना द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया गया कि वैसे पर्यटकों एवं यात्रियों की हवाई अड्डा गया पर ही पहचान एवं रोकथाम हेतु आवश्यक एहतियाती कार्रवाई की जानी है।
हर हाल में हो जांच
डीएम श्री सिंह ने कहा कि नॉवेल कोरोना वायरस की पहचान एवं रोकथाम हेतु चीन एवं हांगकांग से आने वाले पर्यटकों की जांच आवश्यक है। उन्होंने हवाई अड्डा, गया के निदेशक श्री दिलीप कुमार को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग, बिहार पटना द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में आने वाले पर्यटकों का विवरण ’प्रपत्र ए एवं बी’ में प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी पर्यटक या यात्री बिना फॉर्म भरे हवाई अड्डा से बाहर नहीं जा पाए।
हवाई अड्डे पर ही हो मेडिकल जांच वार्ड
सिविल सर्जन एवं अधीक्षक, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज को निर्देश दिया गया कि गया हवाई अड्डा पर आवश्यकतानुसार मेडिकल किट के साथ-साथ मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति अविलंब की जाए। सिविल सर्जन एवं अधीक्षक, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज को निर्देश दिया गया कि गया हवाई अड्डा पर अविलंब 10 बेड स्थापित करते हुए पहचान एवं रोकथाम हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाए।
लगेगा दो थर्मल स्कैनर
उन्होंने कहा कि विभाग से दो थर्मल स्केनर आज ही शाम तक उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने निदेशक, हवाई अड्डा, गया को निर्देश दिया कि दूसरे राज्यों से आने जाने वाले यात्रियों को थर्मल स्कैनर के माध्यम से जांच करवाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही चीन एवं हांगकांग से आने वाले यात्रियों को शत प्रतिशत मेडिकल जांच करवाएंगे।
लगाया गया शिविर
बीटीएमसी ने टूरिस्टों की जागरूकता को लेकर एक शिविर लगाया है, जिसमें सीएससी के डा मनोज टूरिस्टों की जांच करेगें व जानकारी देगें। इस मौके पर बीटीएमसी सचिव नांजे दोरजे, भिक्षु चालिंदा, भिक्षु दीनानंद सहित अन्य मौजूद थे। फ्लैक्स बोर्ड से कोरोना वायरस की जानकारी दी जा रही है।
कोरोना वायरस के मद्देनजर महाबोधिमंदिर परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق