आशा पायल फाउंडेशन के तत्वावधान में बांका के टीम लीडर अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व मे प्रखंड मुख्यालय परिसर मे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के समर्थन मे जागरूकता अभियान चलाया गया। कलाजत्था की टीम भ्रुण हत्या एवं बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के उद्देश्य को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया। कलाकारों ने गीत संगीत और नाटक के माध्यम से जनता को समाज पर लगे इस सामाजिक कोढ़ को हटाने को जीवंत प्रस्तुति दी। साथ ही कलाकारों ने बेटी और बेटा में फर्क नही करते हुए दोनों को समान अधिकार देने,और बेटी को जन्म लेने से पहले ही इसकी हत्या कर पाप का भागीदार नही बनने की नसीहत दी। । जागरूकता से ही दहेज रूपी दानव को मारें और समाज को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया।l

को हटाने को जीवंत प्रस्तुति दी। साथ ही कलाकारों ने बेटी और बेटा में फर्क नही करते हुए दोनों को समान अधिकार देने,और बेटी को जन्म लेने से पहले ही इसकी हत्या कर पाप का भागीदार नही बनने की नसीहत दी। । जागरूकता से ही दहेज रूपी दानव को मारें और समाज को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया।l

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करती कला जत्था की टीम।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Banka News - save daughter made aware about daughter39s education

Post a Comment