![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/04/3bettiah_pullout-pg4-0_16daeb55-149a-4de6-89e6-51daf3554ded-large.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/04/3bettiah_pullout-pg4-0_16daeb55-149a-4de6-89e6-51daf3554ded-large.jpg)
बगहा 1 प्रखंड के चंद्राहा-रुपवलिया पंचायत अंतर्गत चंद्राहा वार्ड-15 में फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी बेतिया की ओर से गुलामी के विरुद्ध स्थायी कदम परियोजना के तहत कानूनी केस प्रबंधन पर समुदाय निगरानी समिति के नेतृत्वकर्ताओं के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सोमवार को किया गया। इस दौरान प्रशिक्षक सह अधिवक्ता सिविल कोर्ट बेतिया रामाशीष राम ने समुदाय में केसों की पहचान, संज्ञेय व असंज्ञेय अपराध, प्रथम इतला रिपोर्ट कैसे दर्ज कराएं, बाल-बंधुआ मजदूरी, दासता, मानव-व्यापार रोकथाम संबंधित कानून, धाराएं , केस प्रबंधन, आदि कानूनी पहलुओं पर विस्तार रुप से प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी उपस्थित लोगों को दिया। संस्था के परियोजना समन्वयक र|ेश मिश्र ने बताया कि जबतक समुदाय के सभी वर्ग समाज को अपराध मुक्त बनाने के लिए प्रशासन को सही समय पर सूचना नहीं देंगे तब तक सामाजिक बुराईयों पर पुरी तरह अंकुश नही लग पायेगा। इस दौरान उपस्थित प्रतिभागियों ने उपरोक्त अपराधों पर नजर रखते हुए प्रशासन को समुचित सहयोग कर अपराध मुक्त समाज बनाने एवं केस प्रबंधन के नियमानुसार पहल करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर भगराशन राम, मुन्ना माझी, सतन माझी, मनोज प्रसाद, गीरजा देवी, सरस्वती देवी, सुखमती देवी, बसंती कुमारी, बाल केशी कुमारी, गुलाबी देवी, मंटु कुमार आदि उपस्थित रहे।
चंद्राहा में एक दिवसीय प्रशिक्षण में मौजूद ग्रामीण।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق