अनुमंडलीय अस्पताल के स्थापना लिपिक के खिलाफ सोमवार को जांच शुरू हुई। जांच के लिए पहुंचे जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. किरण शंकर झा ने बताया कि निर्दिष्ट विन्दुओं से संबंधित एक एक अभिलेख की जांच की जा रही है। जांच के निष्कर्षों से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। बता दें कि कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के तिरहुत जोन के महासचिव फिरोज अंसारी ने स्थापना लिपिक शशि प्रसाद यादव के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए वरीय अधिकारियों से शिकायत की थी। इसी शिकायत के आलोक में स्वास्थ्य विभाग, बिहार के निदेशक प्रमुख ने जांच का आदेश दिया है। जेनरेटर आपूर्ति व धुलाई मदों में घोटाला करने, पैरवी व पैसे के बल पर बार - बार ट्रांसफर रुकवाने, सिविल सर्जन कार्यालय में पैठ के बल पर कार्रवाई से बारंबार बच निकलने, स्थानीय होने के कारण दुर्व्यवहार करने सरीखे आरोप कांग्रेस नेता फिरोज अंसारी ने लगा रखा है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. किरण शंकर झा ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर विंदुवार जांच की। उन्होंने स्थापना लिपिक सहित अस्पताल प्रबंधक व लेखा प्रबंधक से भी जानकारी ली। जांच के अवसर पर अस्पताल उपाधीक्षक डा.एसपी अग्रवाल, लेखा प्रबंधक मो. नूरैन, स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार समेत अन्य चिकित्सक व कर्मी उपस्थित थे।

अनियमितता मामले में बगहा अस्पताल के प्रबंधक व लेखा प्रबंधक बर्खास्त

बेतिया | बगहा अनुमंडलीय अस्पातल में दवा क्रय, प्रसव पूर्व एवं प्रसवपरांत भोजन पंजी, आॅक्सीजन गैस सिलेंडर क्रय, एम्बुलेंस सेवा, वार्डों में प्रयुक्त होने वाले बेडसीट एवं तकिया की धुलाई, मरीजों के लिए भोजन एवं अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, जेनरेटर परिचालन, सामान्य रोकड़ बही संधारण, भंडार पंजी संधारण में मिली अनियमितता के आलोक में अस्पताल प्रबंधक राहुल कुमार,तथा लेखा प्रबंधक मो0 नुरैन जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष-जिला स्वास्थ्य समिति, पश्चिम चम्पारण द्वारा अनुबंध आधारित सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। बता दें कि अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में विभिन्न अनियमितताओं से संबंधित प्राप्त शिकायतों के क्रम में पांच सदस्यीय जांच दल द्वारा जांच करायी गयी थी। आरोपित कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग भी की गयी थी। स्पष्टीकरण पर सम्यक विचारोपरांत जांच प्रतिवेदन में लगाये गये आरोपों के प्रमाणित होने के पर जिलाधिकारी, डा. निलेश रामचंद्र देवरे द्वारा राहुल कुमार व मो. नुरैन का अनुबंध रद्द करते हुए अनुबंध आधारित सेवा को समाप्त कर दिया गया है। वहीं सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है कि डा. एस.पी. अग्रवाल, उपाधीक्षक अनुमंडल अस्पताल बगहा, शशि प्रसाद यादव लिपिक सह लेखापाल अनुमंडल अस्पताल बगहा व अनिल कुमार सिंह, भंडारपाल अनुमंडल अस्पताल बगहा के विरूद्ध प्रपत्र क गठित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही वासुदेव एजुकेशन एण्ड वेलफेयर संस्था को सेवा अनुबंध से मुक्त करने की कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया है।

फिरोज अंसारी ने स्थापना लिपिक शशि प्रसाद यादव पर लगाए थे कई गंभीर आरोप

पहले भी हुई है जांच, नहीं हुई कार्रवाई

एसडीएम, बगहा के स्तर से गठित जांच टीम ने इनकी वित्तीय अनियमितताओं को रेखांकित किया है, जिसका उल्लेख अनुमंडल कार्यालय के पत्रांक 01/कैंप, दिनांक 1.02.2019 में है। इसका हवाला कांग्रेस नेता ने अपने शिकायत पत्र में किया है तथा अनुलग्नक भी संलग्न किया है। संलग्न अनुलग्नकों के मुताबिक अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक ने इनके दुर्व्यवहार करने का उल्लेख करते हुए सीएस को अपना पत्रांक 118( एन ) दिनांक 29.08.2019 को भेजा था। डीएम ने अपने पत्रांक 1327, दिनांक 29.07.2019 के माध्यम से इनसे स्पष्टीकरण मांगा था।

जांच करते जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bagha News - investigation started against establishment clerk of sub divisional hospital records scrutinized

Post a Comment