खेल प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विजेता।

उदवंतनगर| गोल्डेन ऐरा इंटरनेशनल स्कूल, असनी में दूसरा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुआ। उद्घाटन विनय परिहार, गीता परिहार, प्रिया परिहार ने किया। विद्यालय के निर्देशक विकास परिहार ने प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रतिभागी अमरनाथ, विक्की, अतुल, रौनक परिहार, विवेक राज सहित अन्य बच्चों को पुरस्कृत किया। इस दौरान पुरस्कार वितरण समारोह में वक्ताओं ने कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेल आवश्यक है। खेल से शरीर स्वस्थ और दिमाग एकाग्र रहता है। इससे बच्चों का समुचित शारीरिक विकास होता है। उनमें मानसिक व शारीरिक मजबूती आती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ara News - amarnath vicky atul raunak vivek got the prize in the competition

Post a Comment