बौद्ध महोत्सव-2020 के सफल व बेहतर आयोजन के लिए प्रमंडलीय आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने डीएम अभिषेक सिंह को सम्मानित किया। इससे पूर्व उद्घाटन के दौरान भी सीएम नीतीश कुमार ने बेहतर आयोजन के लिए डीएम श्री सिंह की प्रशंसा की थी। निश्चित रूप से इस बार महोत्सव में पहली बार कई पहल हुई। पहली बार जापान का सांस्कृतिक दल अपनी कला का प्रदर्शन किया व रिकॉर्ड नौ बौद्ध देश महोत्सव में शामिल हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में धर्म व आध्यात्म से जुड़े प्रसंगों को ही प्राथमिकता दी गई। गायन में भी इसपर ध्यान रखा गया। मंच सज्जा एक बार फिर दिल्ली की एजेंसी से करवाई गई। बावजूद इसके कुछ कमियों भी रहीं, जिसमें सुधार की जरूरत है। बैठने की जगह की कमी थी, जिसके कारण दर्शकों को खुले में रहकर देखना पड़ा। कार्यक्रम में समय का ख्याल भी नहीं रखा गया, जिससे कार्यक्रम समापन में विलंब भी हुआ। महोत्सव की तिथि हर साल बदलना इसकी सबसे बड़ी कमी है। इससे विदेशी टूरिस्टों को बोधगया नहीं लाया जा सका। स्थानीय विदेशी बौद्ध श्रद्धालु व टूरिस्ट ही इसमें सम्मिलित हुए।
डीएम को सम्मानित करते कमिश्नर।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق