कोतवाली थाना अंतर्गत पीपरपांती रोड में बीती रात को दो की संख्या में रहे अपराधियों ने पिस्तौल भिड़ाकर एक बाइक की लूट कर ली। घात लगाकर इस घटना को अंजाम दिया गया। अपाचे बाइक की लूट की घटना के बाद पीड़ित सोनू कुमार नई गोदाम निवासी ने मामले के संबंध में कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई। इसमें सुधांशु शर्मा नाम के एक पेशेवर क्रिमिनल के शामिल होने की बात कही गई। केस दर्ज करने के बाद कोतवाली थाना की पुलिस ने सुधांशु के ठिकाने वाले न्यू एरिया पीपरपांती के इलाके में घेराबंदी की। पुलिस की घेराबंदी को देख अपने साथी के साथ रहा कुख्यात भागने लगा। किन्तु पुलिस की कार्रवाई में दोनों को दबोच लिया गया। पकड़ाए अपराधियों में सुधांशु न्यू एरिया पीपरपांती के अलावे दीपक कुमार चाकन्द थाना बेलागंज निवासी शामिल है। जानकारी के मुताबिक पुलिस पर फायरिंग और युवक को गोली मारने की भी गिरफ्तार अपराधी कर चुका है घटना।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gaya News - criminals robbed bike of youth on pistol force two notorious arrested in police action

Post a Comment