सम्प्रदायिक एकता व सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार को प्रखण्ड के सम्पूर्ण क्रांति युवा मोर्चा के द्वारा सद्भावना दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें लगभग तीन सौ छात्र शामिल हुए। मुखिया प्रतिनिधि बसन्त सिंह,विजय मांझी,सुनील साह ने संयुक्त रूप से प्रतिभागियों को प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रतिभागी छात्र अमनौर मुख्यालय से दौड़ते हुए जलालपुर पहुंचे। जहां से होकर प्रखण्ड मुख्यालय लौटे,12 किलोमीटर की दौड़ में आरा जिला के प्रताप कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान गोपालगंज के जय प्रकाश यादव,तीसरा स्थान बक्सर के दिनेश कुमार ने प्राप्त किया। चौथी स्थान आरा कमलेश कुमार,पांचवी अमन कुमार,छठी स्थान शनि कुमार,सातवा पप्पू कुमार,आठवा रॉकी कुमार,नौवीं स्थान सचिन कुमार,दसवां स्थान नितेश कुमार प्राप्त किया। प्रतियोगिता के बाद प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि सुनील साह ने किया। प्रथम प्राप्त विजेता प्रताप कुमार को रेंजर साइकिल,दूसरे प्रतिभागी जय प्रकाश यादव को मोबाइल,तृतीय प्रतिभागी को घड़ी व अन्य को ट्रैक सूट मेडल प्रमाणपत्र प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। भाग लिए सभी छात्रों को मुखिया प्रतिनिधि बसन्त सिंह ने जर्सी प्रदान किया। इस प्रकार के आयोजन से आपसी सौहार्द बना रहता है। मुखिया प्रतिनिधि विजय मांझी ने कहा कि छात्र दौड़ लगाकर आपसी मेल और शांति का संदेश दिया। मौके पर अम्बिका राय न्यू विजन कोचिंग के निदेशक,नागार्जित कुमार,स्टूडेंट क्लब के कमलजीत कुमार आयोजक अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह,मुन्ना चौहान,दीपक सिंह,सतेन्द्र तिवारी, रजनीश राय, किट्टू सिंह,विक्की सिंह, गौरव कुमार आदि शामिल थे।

अमनौर में सदभावना दौड़ में शामिल प्रतिभागी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amnaur News - pratap kumar of ara became winner in the sadbhavna race

Post a Comment