समारोह में शामिल लोग।

बाजपट्टी| प्रखंड के बाचाेपट्टी नरहा स्थित मदरसा इस्लामिया में मध्य विद्यालय गरहिया टोल के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक माे. यूसुफ के सेवानिवृत्त होने पर साेमवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता मदरसा इस्लामिया के अध्यक्ष माे. हसन साहब ने की। इस अवसर पर मदरसा के शिक्षकों एवं समारोह में आए अतिथियों के द्वारा माे. यूसुफ साहब को फुल माला, शॉल एंव अन्य उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। नन्द कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यूसुफ साहब अपना अलग ही मुकाम बनाया है, जाे सराहनीय रहा है। मौके पर अजीमुद्दीन मदनी, अकबर अली, माे. कलीम, मंजर सिद्दीकी, माे. रेजा, आरिफ हुसैन, माे. कमरे, आलमगिर, साजदा खातून, माे. शाहीद, माे. निजाम, माे. नौशाद, माे. वसी आदि माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bajpatti News - farewell cum honor ceremony organized

Post a Comment