रविवार देर रात कोईलवर थाना क्षेत्र के मानाचक बालू घाट से बालू लोड कर जा रहे ट्रैक्टर से मजदूर की कुचल मौत हो गयी। जिसके बाद बालू घाट पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। मृतक 19 वर्षीय धनजी कुमार कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरुखिया कला गांव निवासी कृष्णा बिंद का पुत्र था। बताया जाता है कि रविवार को देर रात धनजी कुमार मानाचक घाट से बालू लोड कर घर लौट रहा था। इसी बीच बालू घाट और जमालपुर के बीच एक बालू लोड ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। इस घटना में धनजी गंभीर जख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन ले फरार हो गया। धनजी को जख्मी अवस्था में अन्य मजदूरों व परिजन की मदद से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोईलवर लेकर आए। जहां चिकित्सक ने उसकी स्थिति को गंभीर देख जख्मी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। डॉ पूजा कुमारी ने बताया कि जख्मी की हालत काफी गंभीर था। जिसे लेकर प्राथमिक उपचार के सदर अस्पताल के लिए भेजा गया था। उधर, बताया जाता है कि आरा ले जाने के क्रम में जख्मी की मौत हो गयी। जिसके बाद परिजन शव को लेकर गांव चले गए। इस बी, दुर्घटना में धनजी मौत की सूचना मिलने पर कोईलवर थाने की पुलिस मृतक के घर पहुंची। परिजनों को समझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करा शव को सौंप दिया। मजदूर की मौत के बाद मां धनवती देवी समेत अन्य भाई बहनों का रो-रो बुरा हाल है। इधर घटना के बाद मृतक के पिता कृष्णा बिंद ने अज्ञात चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है।

कम्पनी का घाट बंद होने के बाद हाेता है अवैध खनन

ब्रॉडसन कम्पनी बालू कम्पनी के एक पदाधिकारी ने बताया कि शाम में मानाचक बालू खदान से उत्खनन बन्द कर दिया जाता है। लेकिन रात होते ही दबंग लोग चोरी छुपे बालू का उत्खन्न करने ट्रैक्टर ले खदान में पहुंचकर बालू की चोरी करते है। जिससे राजस्व की भी क्षति होती है। इसकी सूचना खनन विभाग व स्थानीय प्रशासन को भी दी जाती है। लेकिन बालू का अवैध उत्खनन पर लगाम नहीं लग रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment