कोईलवर पुर से कपिलदेव चौक तक अतिक्रमण किये दर्जनों लोगों को गुरुवार के दिन हटाया जायेगा। इसके लिए कोईलवर सीओ की मांग पर सदर एसडीओ ने मजिस्ट्रेट समेत काफी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती करने का निर्देश पुलिस लाईन के मेजर को दिया है। मालूम हो पुल से लेकर चौक तक वर्षों से दर्जनों अवैध कब्जाधारियों के द्वारा रोड के दोनों बगल में कब्जा किया गया है। इस कारण इस मार्ग पर रोजाना आवागमन प्रभावित होते रहता है। इन सभी के द्वारा पूरे कोईलवर बाजार समेत पुल पर महाजाम की स्थिति बनी रहती है। इसे ले कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा शिकायत भी की गई थी। वहीं हाल के दिनों में बालू वाहनों के बढ़ने से जाम की समस्या और विकराल हो गई है। इसे ले कोईलवर सीओ के द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीओ से पुलिस बलों की मांग की गइ थी। इसे देखते हुए एसडीओ ने 20 लाठी, 10 सशस्त्र बल और 5 महिला पुलिस को अतििरक्त दिया है। वहीं कोईलवर व चांदी पुलिस को भी को अभियान के दौरान रहने का आदेश दिया है। वहीं एसडीओ ने बताया कि यहां अतिक्रमण हटाने के बाद कायमनगर बाजार से भी अतिक्रमण हटाया जायेगा। इसके लिए सभी को चेतावनी पहले ही दे दी गई है।

कोईलवर पुल से कपिलदेव चौक तक आज हटाया जाएगा अवैध अतिक्रमण

कोईलवर चौक पर अतिक्रमण के कारण लगा जाम।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ara News - sdo directed to send three dozen policemen on demand of co

Post a Comment