कोरोना वायरस को लेकर पूरा जिला अलर्ट मोड पर है। लेकिन, नगर परिषद कचरे को जहां-तहां फेंकी रही है। इस कारण शहर में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। शहर के पूरे कचरे को हरियाली मार्केट में फेंका जाता है। इस मार्केट के बीचोंबीच आधा दर्जन से अधिक गांव जाने के लिए रास्ता है। इसी रास्ते से हजारों लोगों का आना-जाना हाेता है। यही नहीं मार्केट के आसपास बस्ती भी है। कचरे के दुर्गंध से लोगों को भारी परेशानी हाेती है। पर नगर परिषद इससे पूरी तरह से बेखबर है। कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता के लिए माइकिंग करा जा रहा है। लोगों को साफ सफाई की भी नसीहत दी जा रही है। इसके विपरीत नगर परिषद खुले में कचरा फेंक कर संक्रमण को बढ़ाने में जुटा है। वार्ड एक से सात तक का कचरा आरएस में जमा किया जाता है। शेष 22 वार्डों का कचरा हरियाली मार्केट के पास फेंका जाता है। नगर परिषद के मुख्य पार्षद रितेश रॉय ने बताया कि शहर की साफ-सफाई कराई जा रही है।

कचरा को तितर-बितर करते आवारा पशु।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Araria News - there is an increasing risk of epidemic infection due to dumping of garbage everywhere

Post a Comment