सराय थाना क्षेत्र के अखित्यारपुर पटेढ़ा गांव में पिछले सोमवार को दीपा कुमारी उर्फ मुस्कान नामक छात्रा की हुई हत्या के बाद गुरुवार को सूबे पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह, लालगंज के पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ल उर्फ मुन्ना शुक्ला एवं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धर्मवीर शुक्ला पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढ़स बंधाया। साथ ही हर संभव सहायता करने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह ने बिहार के डीजीपी, वैशाली डीएम एवं एसपी मोबाइल पर बात कर घटना को गंभीरता से लेते हुए अविलंब कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए महाचंद्र सिंह ने कहा कि अपने 36 वर्षों के राजनीतिक जीवन में ऐसी घटना कभी नहीं सुनी थी। उन्होंने कहा वे बिहार सरकार से पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग करेंगें। उन्होंने पीड़ित परिवार की आर्थिक हालत दयनीय होने के बावजूद अबतक पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलने पर गहरा दुःख व्यक्त किया ।उन्होंने कहा कि मृतका के भाई जहां कही भी पढ़ना चाहें। उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च वे वहन करने को तैयार है। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धर्मवीर शुक्ला ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है। उन्होंने कहा कि पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए उनकी पार्टी सड़क से संसद तक आवाज उठायेंगें। इस मौके पर धर्मवीर शुक्ला ने अपनी ओर से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी की।

पीड़ित परिवार को हर हाल मिले न्याय- मुन्ना शुक्ला

पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए लालगंज के पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय मिलनी चाहिए। इस मौके पर मृतका के परिजन एवं ग्रामीणों ने मुन्ना शुक्ला को बताया कि हत्यारे काफी दबंग है। जिस पर मुन्ना शुक्ला ने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है। किसी को भी किसी से डरने की जरूरत नही है।उन्होंने लोगों से दहशत में नहीं जीने की अपील की। इस दौरान मुन्ना शुक्ला ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की।

पीडित परिवार को सांत्वना देते नेता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhagwanpur News - bjp leader mahachandra singh jdu39s munna shukla and congress party39s dharamveer shukla assured the families of the deceased about all possible help

Post a Comment