20 मार्च से पशुओं में ब्रूसेला की टीकाकरण शुरू की जाएगी। अभियान में डेढ़ लाख पशुओं की टीकाकरण की जाएगी। इससे पशुओं की बांझपन की शिकायत दूर होगी। इसके साथ ही इस समस्या के दूर होने से पशुपालकों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। दरअसल पशुपालकों में पशुओं में बांझपन का शिकायत रहता है। इस शिकायत पर ब्रूसेला के टीकाकरण से लगाम लगेगा। पशुपालन विभाग के आधिकारिक जानकारी के मुताबिक दुधारू मवेशियों में बांझपन का खतरा रहता है। इसके पीछे वैसे पशुओं के गर्भाशय में ब्रूसेलिया नाम के विषाणु की मौजूदगी से होता है। इससे पशुपालक को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ता है। इसे नियंत्रित करने के लिए पिछले 2 सालों से ब्रूसेला टीकाकरण की शुरुआत की गई है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि ब्रूसेला के विरुद्ध 20 मार्च से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी। ब्रूसेलिया नामक विषाणु के पनपने से पशुओं में बांझपन की शिकायत आ जाती है। टीकाकरण से दुधारू मवेशियों में यह समस्या दूर होगी। खासकर 4 माह से 8 माह के पाड़ी और बाछी को टीकाकरण की जाएगी। 20 मार्च से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान के लिए डेढ़ लाख पशुओं को टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। विभागीय स्तर पर इसकी तैयारी तेजी से पूर्व की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment