जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के दो-दो कर्मियों को कोल्ड चेन मेंटेनेंस की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में 16 मार्च को आयोजित की गई है। इसके पहले सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी पदाधिकारियों से संबंधित दो-दो कर्मियों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है। प्रशिक्षण के जरिए कर्मी वैक्सीन के रखरखाव, कोल्ड चेन मेंटेनेंस, आइस पैक मेंटेनेंस के अलावे कोल्ड चेन मेंटेनेन्स की मोबाइल एप्लीकेशन संचालन की भी खासतौर पर जानकारी दी जाएगी।जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के आधिकारिक जानकारी के मुताबिक जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय स्वास्थ्य केंद्र व रेफरल अस्पताल से दो- दो कर्मियों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है। इन कर्मियों को वैक्सीन के रखरखाव से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाएगी। एविन ऐप के जरिए रिपोर्टिंग वह उसके संकेतों की भी जानकारी दी जाएगी।

वैक्सीन के रखरखाव में कर्मियों की बढ़ेगी जानकारी : जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरके चौधरी ने पूछे जाने पर कहा कि जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थानों के दो- दो कर्मियों को प्रशिक्षण के लिए 16 मार्च को बुलाया गया है। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें कोल्ड चेन मेंटेनेंस के अलावे वैक्सीन के रखरखाव की पूरी जानकारी दी जाएगी। ऑनलाइन तकनीक से वैक्सीन की गुणवत्ता, कोल्ड चेन मेंटेनेंस की जानकारी देने वाले एविन एप्स की भी जानकारी दी जाएगी। इससे कर्मी वैक्सीन का रखरखाव ठीक तरीके से कर सकेंगे। उचित रखरखाव व कोल चेन मेंटेनेंस से ही वैक्सीन कारगर रहता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment