बैंक के दस बड़े बकायेदारों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। इस मामले में वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग सह नीलाम पत्र पदाधिकारी ने बकायेदारों की सूची जारी करते हुए इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी है। वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग सह नीलाम पत्र पदाधिकारी अमरेश कुमार अमर ने बताया कि बैंक के दस बकायेदारों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। जिसमें रामगढ़ थाना क्षेत्र के बंदी पुर गांव के जयराम सिंह और गुड्डू सिंह पिता रामबली सिंह पेट्रोल पंप के सामने, भगवानपुर थाना क्षेत्र के मसही गांव के दयाशंकर सिंह पिता लाला सिंह और निबी के रितेश कुमार सिंह पिता रतन कुमार सिंह, रामगढ़ थाना क्षेत्र के तिरोइया के जमुना सिंह राठौर पिता स्वर्गीय रामानंद सिंह राठौर के अलावे राम लक्ष्मण सिंह पिता स्वर्गीय अनमोल सिंह के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है।
बकायेदारों की गिरफ्तारी के लिए डीआईजी को लिखा पत्र
जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी के माध्यम से लगातार बैंक बकायेदारों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा रहा है। जिसमें कुछ बैंक बकायेदारों की गिरफ्तारी भी हुई है। जबकि कई थानों में बैंक बकायेदारों की गिरफ्तारी लंबित है। जिसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से डीआईजी को भी इस मामले में पत्र लिखा गया है। बैंक बकायेदारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक को भी सूची दी गई है। नीलाम पत्र पदाधिकारी ने कहा कि बकायेदारों के विरुद्ध वारंट जारी किया जा चुका हैं।
बैंकों के करीब 40 लाख रुपए बाकी
जिन बैंक बकायेदारों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। उन्हें पहले जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी के माध्यम से नोटिस भी निर्गत किया जा चुका है। जिसके बाद वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग ने इनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए इनकी सूची पुलिस अधीक्षक को सौंपी है। बैंक बकायेदारों के विरुद्ध अब अविलंब गिरफ्तारी की कार्यवाही की जाएगी। इन बैंक बकायेदारों ने विभिन्न बैंकों से करीब 40 लाख रुपए का लोन ले रखा हैं।
डीआईजी को भी सूची के बारे में दी जानकारी
सूची में ये शामिल : सूची में बढुरी गांव के राकेश कुमार पांडे,कन्हैया पांडे,पिता स्वर्गीय ललिता पांडे, संत पांडे पिता नरसीह पांडे, कृष्णानंद पांडे पिता ललिता पांडेय,मोहनिया थाना क्षेत्र के पंनसेरवा गांव के राजू कुमार यादव,पिता कमलेश यादव, नुआंव थाना क्षेत्र के मापतपुर के प्रकाश रंजन, पिता शिव कुमार प्रसाद और शिव कुमार प्रसाद, पिता स्वर्गीय बसंत लाल कुढ़नी थाना क्षेत्र के कोटा गाँव के अनुग्रह, नारायण सिंह,पिता राम लोचन सिंह, अजीत कुमार सिंह,पिता अनुग्रह नारायण सिंह, नुआंव थाना के खराटी गांव के विजय नारायण चौबे, पिता स्वर्गीय काशीनाथ चौबे,उदय नारायण चौबे,पिता स्वर्गीय काशीनाथ चौबे,गोविंद चौबे,अरविंद चौबे, पिता यूएन चौबे शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق