पंफ्लेट बांटकर बताए कोरोना से बचाव के तरीके

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर की अाेर से गुरुवार काे कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण एवं बचाव के लिए स्टेशन चाैक अंबेडकर गोलंबर के समीप लोगों को जागरूक किया गया। लायंस क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि काेराेना वायरस से लाेगाें काे डरने की जरूरत नहीं है। उन्हाेंने बताया कि लाेगाें के बीच 2500 पंपलेट बांटकर जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। खांसते-छींकते समय अपने मुंह एवं नाक काे रूमाल से ढके। नाक, कान अथवा मुंह काे छूने से पहले एवं बाद में अपने हाथाें काे साबुन से अच्छी तरह से धोएं। ऐसा करने से हम बचे रहेंगे। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष अमरनाथ चमड़िया, ज्योति पुंज मेहरोत्रा, अशोक रामुका, डॉ. पकंज टंडन, अभिषेक डालमिया सहित कई सदस्य मौजूद थे।

कोरोना से बचाव के लिए पंफ्लेट बांटते लायंस क्लब के सदस्य।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhagalpur News - lions made aware at station chowk

Post a Comment