{घर के समीप सड़क पर ऑटो संख्या लगाकर चोरी की कर रहा था कोशिश ग्रामीणों ने रंगेहाथों पकड़ा
सरस्वती नगर गांव में सड़क पर ऑटो लगाकर घर में चोरी करने के क्रम में ग्रामीणों ने एक चोर को रंगेहाथों ऑटो सहित पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बरियारपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि सरस्वती नगर निवासी मुसहरु मंडल के घर के समीप सड़क पर ऑटो संख्या बीआर0एचपी 2578 लगाकर चोर चोरी करने गया हुआ था।
गृहस्वामी घर मे सोया था। इस क्रम में गृह स्वामी की आंखें घर में आवाज सुनकर खुली। गृह स्वामी की नजर घर में मौजूद एक व्यक्ति पर पड़ी। जिसे देख गृहस्वामी ने शोर किया गया। शोर की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण उक्त व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच पकड़ाए चोर को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़ाया चाेर नया रामनगर थाना क्षेत्र के इंद्ररुख निवासी मूलचंद्र सिंह 42 वर्षीय को ऑटो सहित थाना लाया गया। जिसे न्यायिक हिरासत में मुंगेर जेेेेल भेज दिया गया।
पुलिस गिरफ्त में गिरफ्तार अभियुक्त।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सरस्वती नगर गांव में सड़क पर ऑटो लगाकर घर में चोरी करने के क्रम में ग्रामीणों ने एक चोर को रंगेहाथों ऑटो सहित पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बरियारपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि सरस्वती नगर निवासी मुसहरु मंडल के घर के समीप सड़क पर ऑटो संख्या बीआर0एचपी 2578 लगाकर चोर चोरी करने गया हुआ था।
गृहस्वामी घर मे सोया था। इस क्रम में गृह स्वामी की आंखें घर में आवाज सुनकर खुली। गृह स्वामी की नजर घर में मौजूद एक व्यक्ति पर पड़ी। जिसे देख गृहस्वामी ने शोर किया गया। शोर की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण उक्त व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच पकड़ाए चोर को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़ाया चाेर नया रामनगर थाना क्षेत्र के इंद्ररुख निवासी मूलचंद्र सिंह 42 वर्षीय को ऑटो सहित थाना लाया गया। जिसे न्यायिक हिरासत में मुंगेर जेेेेल भेज दिया गया।
पुलिस गिरफ्त में गिरफ्तार अभियुक्त।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق