रविवार को माली थानाक्षेत्र के जयपुर गांव के बधार में गेहूं की फसल लगे खेत में अचानक आग लग गई। जिसके कारण उक्त गांव के, पूर्व सरपंच रविंद्र कुमार सिंह, नंदकुमार सिंह, रामाधार सिंह, विकास कुमार सिंह व कन्हैया सिंह के करीब 10 बीघा खेत में लगे गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी को नहीं है।
जब ग्रामीणों ने बाधार में आग की लपटे देखी तो शोर मचाकर लोगों को इसकी जानकारी दी। थोड़ी ही देर में काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए तथा डीजल पंप के सहायता से आग पर काबू पाया। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो अन्य किसानों के खेतों में लगे तो सेल्फी जलकर राख हो जाते।

अगलगी कि इस घटना के कारण उक्त किसानों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई है। इस संबंध में सीओ राकेश कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर किसानोंको हुए नुकसान का आकलन कराया जाएगा तथा सरकारी स्तर पर मिलने वाली सुविधा मुहैया कराई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
latest aurangabad news in hindi

Post a Comment