देश के विभिन्न हिस्सों में अब तक फंसे प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित वापसी की मांग को लेकर रविवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने अंबा के विमला विवाह मंडप में एक दिवसीय भूख हड़ताल आयोजित की। भूख हड़ताल के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया। कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों के लिए विशेष कार्य योजना घोषित करने, प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षित घर वापसी के लिए मुफ्त विशेष परिवहन की व्यवस्था करने, प्रवासी मजदूरों सहित सभी मजदूरों को 10,000 रुपए का लॉकडाउन राहत भत्ते का भुगतान करने, सभी प्रवासी मजदूरों के वेतन और नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित करने, कोई वेतन कटौती और छंटनी नहीं करने, प्रवासी मजदूरों भोजन की होम डिलीवरी करने व स्वच्छ आश्रय की व्यवस्था की मांग की गई।
विकट स्थिति में हैं प्रवासी मजदूर
इस अवसर पर प्रखंड सचिव रमेश पासवान, संजय तेजा, कुशवाहा मंटू कुमार आदि नेताओं ने कहा कि आज देश के विभिन्न राज्यों में प्रवासी मजदूर फंसे हुए है। जहां उन्हें वहां रहने का भी कोई ठिकाना नहीं है और न ही स्थानीय सरकार मजदूरों के रहने-सहने के प्रबंध कर रही है। सरकार की दोहरी नीति आज पूरे देश में चल रही है। भूख हड़ताल में कहां सुनील राम, शंकर गुप्ता, गोवर्धन विश्वकर्मा, सुदामा पासवान समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment