मेडिकल काॅलेज अस्पताल व सदर अस्पताल में काेराेना के लिए 124 लाेगाें की स्क्रीनिंग की गयी। इसमें एक काे काेराेना की अाशंका पर भर्ती किया गया। दाे नए अाैर छह पाॅजिटिव मरीज समेत 21 के सैंपल काे जांच के लिए भेजा गया। इसके अलावा जेएलएनएमसीएच से अाठ अाैर सदर से 13 का सैंपल लिया गया। दाे काे अस्पताल से छुट्टी भी दी गई। सैंपल लेने के लिए इशीपुर के एक व्यक्ति काे राेक कर रखा गया था पर वह पहले ही भाग गया। हालांकि उसकी एंट्री रजिस्टर में नहीं हाे सकी थी, इसलिए उसका डेटा प्रबंधन के पास नहीं है। सदर में 31 लाेगाें की स्क्रीनिंग के बाद 12 काे हाेम क्वारेंटाइन में भेजा गया। दाे लाेगाें के घराें पर सदर अस्पताल की टीम गई। सात का फाॅलाेअप भी हुअा। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. अारसी मंडल ने बताया कि काेराेना के एक नए संदिग्ध काे भर्ती किया गया है, अाठ का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है। एक मरीज बिना सैंपल दिए चला गया है, इसकी सूचना नहीं है।
नवगछिया के दंपति का क्वारेंटाइन हाे चुका है पूरा
18 मार्च काे नवगछिया के 65 वर्षीय बुजुर्ग अपनी प|ी के साथ यूके से लौटे थे। 14 दिन के हाेम क्वारेंटाइन का उनका समय पूरा हो गया। अस्पताल प्रबंधन ने बुधवार को ही फोन कर गुरुवार को बुलाया था। प्रबंधन एम्बुलेंस भेजने की बात कर रहा था, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी में ही आना बेहतर समझा।
सदर अस्पताल में सैंपल लेने में जुटी टीम।
संदिग्ध व विदेशाें से अाए लाेगाें के सैंपललेने काे बनी 51 रैपिड रिस्पांस टीम
भागलपुर| जिला में काेराेना संक्रमण के संदिग्धाें अाैर विदेश यात्रा से अाए लाेगाें की सूचना प्राप्त हाेते ही संबंधित क्षेत्र के प्रभारी पदाधिकारी व 51 रैपिड रिस्पांड टीम इस दिशा में तुरंत कार्रवाई करेंगे। इसकाे लेकर डीएम ने अादेश जारी किया है। इसमें कहा है कि पीड़िताें के घर जाकर लैब टेक्निशयन व एएनएम के सहयाेग से सैंपलिंग कराने के साथ ही अपने क्षेत्र में चिह्नित अाइसाेलेशन सेंटर में भर्ती कराएंगे। नमूना को जांच के लिए पटना अारएमअारअाई काे भेजने की व्यवस्था की करनी है। सैंपलिंग के लिए चिह्नित सदर अस्पताल व मेडिकल काॅलेज अस्पताल में हाेगा। जांच के बाद अगर काेविड-19 की पुष्टि हाेती है, ताे एेसे मरीजाें काे मेडिकल काॅलेज अस्पताल अन्य अस्पतालाें में चिह्नित वार्डाें में भर्ती करते हुए उपचार कराएंगे। काेविड पाॅजिटिव मरीजाें के निवास स्थान काे केंद्र मानते हुए उस क्षेत्र की तीन किलाेमीटर की परिधि काे केंटनमेंट जाेन के रूप में चिह्नित करेंगे। रैपिंग रिस्पांस टीम के प्रभारी माेबाइल से फाेटाेग्राफ लेकर वाट्सएप ग्रुप में भेजेंगे। सामान्यतया 100 घराें के लिए एक टीम काम करेंगे। प्रत्येक दस टीम पर एक पर्यवेक्षक रहेंगे। इसके लिए नगर निगम क्षेत्र में चार, पीरपैंती में चार, कहलगांव में चार, सन्हाैला में तीन, सबाैर में तीन, जगदीशपुर में तीन, नाथनगर में चार, शाहकुंड में तीन, सुल्तानगंज में तीन, नवगछिया में तीन, खरीक में चार, बिहपुर में तीन, नारायणपुर में दाे, रंगरा में दाे, गाेपालपुर में दाे, इस्माइलपुर में दाे अाैर गाेराडीह में दाे रैपिड रिस्पांस टीम गठित की गई है।
विदेश यात्रा से लाैटे 13 लाेगाें के लिए सैंपल, भेजा पटना
सदर अस्पताल में गुरुवार काे विदेश से अाए 13 लाेगाें के सैंपल लिए गए। सभी सैंपल जांच के लिए पटना भेजे गए हैं। सभी लोग 15-20 दिन पहले ही विदेशों से लौटे थे। जिला प्रशासन से मिली सूची के आधार पर सभी को एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया। इनमें अधिकतर लोगों का होम क्वारेंटाइन का समय पूरा हो चुका है। ये सभी लोग अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, बहामास, दुबई और अन्य देशों से लौटे थे। हालांकि िकसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए थे, लेकिन एहतियातन उनके सैंपल लिए गए। सीएस डाॅ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि विदेश से अाए 13 लाेगाें के सैंपल लेकर पटना जांच के लिए भेजे हैं। कुछ अाैर सैंपल शुक्रवार काे लिए जाएंगे।
सदर अस्पताल से दाे लाेगाें के घराें पर गई मेडिकल टीम, सात का फाॅलाेअप हुअा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق