दाउदनगर शहर के भखरूंआ मोड़ पर शुक्रवार की शाम मगध आईजी के आदेश के अनुसार वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें 25 बाइक चालकों से 25000 का जुर्माना वसूला गया। बिना हेलमेट से चलने वाले सभी व्यक्ति से 1000 के दर से वसूली गई है। आईजी कार्यालय के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आईजी का निर्देश था कि दाउद नगर में लॉकडाउन का घोर उल्लंघन हो रहा है।

जिसके बाद वे लोग पूरी टीम के साथपहुंचेऔर दो घंटे तक जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान में 100 बाइकों की जांच की गई। इनमें से 25 चालकों से जुर्माना वसूला गया गया। ज्यादातर सरकारी विभाग के कर्मचारी ही थे। 25 में से 23 व्यक्ति सरकारी कर्मचारी थे। इनमें कोई ब्लॉक तो कोई अनुमंडल में तो कोई अस्पताल में कार्यरत हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Investigation campaign carried out in Daudnagar on orders of IG, recovery of 25 thousand fine from people

Post a Comment