(निरंजन कुमार सिन्हा)सदर अस्पताल के लैब टेक्नीशियन चंदन कुमार 24 मार्च के बाद से अपने परिवार से नहीं मिल पाये हैं। कहने को तो सदर अस्पताल से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर इनका घर है लेकिन कोरोना के संदिग्ध मरीजों का स्वैब के रुप में टेस्ट सैंपल लेने की ड्यूटी पर रहने के कारण इन्होंने अपने आपको अपने परिवार से क्वेरेंटाइन कर रखा है। घर के पास ही एक खेत में एसबेस्टस के घर में 24 मार्च से रात गुजार रहे हैं। दिन में तो सदर अस्पताल ही इनका घर होता है। चंदन कहते हैं कि यों तो उनकी ड्यूटी 8 से 12 घंटे की होती है लेकिन अस्पताल प्रबंधन के बुलावे पर वे 24 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं।
कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों के देखभाल एवं जिला में कहीं भी लोगों से सैंपल लेने की बात हो सदर अस्पताल का लैब टेक्नीशियन चंदन कुमार का नाम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं चिकित्सकों के जुबान पर तुरंत आ जाता है। इन्होंने स्वेच्छा से सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मोहन वर्मा को 24 घंटा ड्यूटी पर रहने की अपनी स्वीकृति दे रखी है। चंदन बताते हैं कि शहर के विष्णुपुर मोहल्ला में घर होने का फायदा है कि घर चले जाने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन के बुलावे पर 5 से 10 मिनट में घर से अस्पताल हाजिर रहते हैं।
एक तरफ जहां कोरोना वायरस का नाम सुनकर ही लोगों ने सदर अस्पताल की ओर रुख करना बंद कर दिया है और कई तरह के एहतियात बरतने लगे हैं , वहीं दूसरी ओर चंदन सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज के का सैंपल निकालने से लेकर उनके अन्य तरह के टेस्ट के लिए हर वक्त तत्पर रहते हैं। इसके साथ ही हॉट स्पॉट बने बछवारा, तेघरा, बरौनी, मंसूरचक या जिला का अन्य कोई क्षेत्र हो वहां चिकित्सकों की टीम के साथ चंदन की भूमिका अहम होती है, जिसके कारण घर आने जाने का समय निर्धारित नहीं है।
2 वर्ष के अपने बेटे को 24 दिन से गोद नहीं ले पाये हैं चंदन
24 मार्च से अपने 6 एवं 2 वर्ष के बेटे को गोद नहीं ले पा रहे हैं। वह बताते हैं कि वे पीपीई किट के अलावे खुद को सुरक्षित करने के लिए सिंपल लेने के दौरान हेलमेट पहनते हैं, जिससे हुए हंड्रेड परसेंट अपने को वायरस से सुरक्षित कर लेते हैं। चंदन ने कहा कोरोना वायरस हमारा आंतरिक दुश्मन के रूप में सामने आया है, ऐसे में हमें भी अपनी क्षमता का परिचय देने का मौका मिला है और उसे हराकर रहेंगे। परिवार से पहले देश है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق