जिलेभर के विभिन्न सीएसपी केन्द्रों पर लोगों की अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिल रही थी। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ा रहे थे। इसको देखते हुए डीएम सौरभ जोरवाल ने सभी बीडीओ को लॉक डाउन का पालन कराने व सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने को लेकर सख्त निर्देश दिया है। लिहाजा रफीगंज बीडीओ रितेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को सभी सीएसपी संचालकों के साथ प्रखंड मुख्यालय में बैठक की। बैठक में सभी ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों को कड़ी निर्देश दिया गया।

बीडीओ ने कहा कि प्रशासनिक जानकारी मिल रही है कि ग्राहक सेवा केन्द्र में पैसा निकासी के लिए काफी भीड़ लग रही है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं। ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों को निर्देश दिया कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। जैसे जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए 6 फीट की दूरी पर घेरा लगाई गई है।

इसी तरह की व्यवस्था ग्राहक सेवा केंद्र संचालक भी करें। जितने भी ग्राहक आते हैं, उनको सेनेटाइज करने के बाद ही केंद्र के अंदर प्रवेश होने दें। इस मौके पर मदन जीत कुमार, कुंदन कुमार सिंह, पुरुषोत्तम प्रसाद, एसके पाठक, सुनील मिश्रा सहित अन्य ग्राहक सेवा केंद्र संचालक मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BDO meeting to take on the crowd at CSP centers, gave many instructions

Post a Comment