लॉकडाउन के बीच कई आवश्यक सरकारी कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। इसमें से एक हर घर नल जल योजना भी है। परंतु अब हर घर नल का जल कार्य जारी रहेगा। इसके लिए शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में डीएम सौरभ जोरवाल ने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों व संवेदकों के साथ करीब दो घंटे तक मंथन किया। इसके बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना आवश्यक सेवा के तहत है।
उन्होंने पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जिले में हर घर नल का जल योजना का कार्य जारी रहेगा। कार्य पूर्ण, अपूर्ण व वर्तमान स्थिति की रोज रिपोर्ट दी जाए। संबंधित संवेदक मजदूरों के स्वास्थ्य व कोरोना से बचाव को लेकर मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान डीडीसी अंशुल कुमार, पीएचडी के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
संवेदकों को मिलेगा वाहनों का पास
डीएम ने कहा कि नल जल के कार्य के लिए उपकरण, स्पेयर पार्टस, बालू, स्टोन, चिप्स, सिमेंट एवं पाईप इत्यादि सामग्रीयों की चिन्हित दुकान खोलने की अनुमति प्रदान की जाएगी। वहीं कार्य करने वाले संवेदकों को वाहनों के पास निर्गत किया जाएगा। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने के बाद पावती राशिद कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को जमा करना होगा। जिसे कार्यपालक अभियंता अपनी अनुशंसा के साथ अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यपालक अभियंता के अनुशंसा के बाद ही एसडीओ पास निर्गत करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment