लगातार मिल रही शिकायतों काे देखते हुए शुक्रवार काे डीएम डाॅ. चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर गठित 39 टीमों ने जिले के दस प्रखंडों में एक साथ 39 पीडीएस दुकानों पर औचक छापेमारी की। छापेमारी का नेतृत्व दाेनाें अनुमंडल के एसडीओ काे करने की जिम्मेवारी मिली थी।

शाम तक अधिकारियों की रिपोर्ट पर पूर्वी अनुमंडल के 12 ताे पश्चिमी अनुमंडल के दस पीडीएस दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही डीएम डाॅ. चंद्रशेखर सिंह ने जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर 35 पीडीएस दुकानों के लाइसेंस काे रद करने का आदेश दिया है। पारू और सरैया के मार्केटिंग अधिकारी के निलंबन के प्रस्ताव विभाग काे भेजा जाएगा।


पीडीएस दुकानों से गरीबों काे राशन व किरासन नहीं मिलने की शिकायत काे देखते हुए डीएम ने दाेनाें अनुमंडल क्षेत्र में पीडीएस दुकानों की औचक जांच के लिए जिला तथा प्रखंडस्तरीय अधिकारियों की टीम गठित की है। शुक्रवार काे डीएम ने दस प्रखंडों में सभी टीमों काे 39 पीडीएस दुकानों पर एक साथ छापेमारी करने करते हुए शाम तक अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आदेश दिया। पारू प्रखंड में नाै, गायघाट में अाठ, मीनापुर में छह, सरैया में पांच, मुशहरी में चार, साहेबगंज में तीन तथा कटरा, माेतीपुर, बंदरा व अाैराई प्रखंड के 1-1 पीडीएस दुकानों की जांच की गयी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अधिकारियों की रिपोर्ट पर पूर्वी अनुमंडल के 12 ताे पश्चिमी अनुमंडल के दस पीडीएस दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही डीएम डाॅ. चंद्रशेखर सिंह ने जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर 35 पीडीएस दुकानों के लाइसेंस काे रद करने का आदेश दिया है।

Post a Comment