प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत जिले भर में 4 लाख 28 हजार 775 एएवाई व पीएचएच कार्डधारियों में से 41 हजार 457 लाभुकों के बीच अभी तक राशन का वितरण किया गया है। पीएचएच के 35 हजार 475 और अन्त्योदय के तहत 5 हजार 982 लाभुकों को राशन दिया गया है। इसको लेकर बीडीओ, सीओ व सीडीपीओ को निगरानी करने की जिम्मेवारी दी गई है। दुकानों पर एक-एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति भी की गई है। इनकी देख-रेख में ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत राशन का वितरण होगा। जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कोरोना वायरस व लॉकडाउन को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किया गया है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत राशन लाभुकों को नि:शुल्क पांच किलो चावल प्रति यूनिट दिया जा रहा है। लाभुकों के बीच राशन वितरण से पहले डीलर टोकन का वितरण कर रहे है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाभुकों को राशन दिया जा सके। सुबह 7 से 10 बजे तक ओल्ड एज ग्रुप, 10 से 2 बजे तक सभी श्रेणी के राशन कार्डधारी और 2 बजे से 4 बजे तक सभी महिला श्रेणी के कार्डधारियों के बीच खाद्यान्न का वितरण हो रहा है।
लाभुकों के बीच 12 लाख 90 हजार किलो चावल का किया गया वितरण
प्रखंडों में अबतक 12 लाख 90 हजार 970 किलो चावल का वितरण 41 हजार 457 कार्डधारियों के बीच किया गया है। आंदर प्रखंड में 1623 कार्डधारियों को 53 हजार 410 किलो, बड़हरिया प्रखंड में 5506 कार्डधारियों को 1 लाख 73 हजार 315 किलो, बसंतपुर प्रखंड में 1784 कार्डधारियों को 55 हजार 120, भगवानपुरहाट प्रखंड में 1019 कार्डधारियों को 29 हजार 815 किलो, दरौंली प्रखंड में 2 कार्डधारियों को 160 किलो, दरौंदा प्रखंड में 3107 कार्डधारियों को 97 हजार 60 किलो, गोरेयाकोठी प्रखंड में 1334 कार्डधारियों को 39 हजार 420 किलो, गुठनी प्रखंड में 2706 कार्डधारियों को 81 हजार 540 किलो, हसनपुरा प्रखंड में 2410 कार्डधारियों को 75 हजार 165 किलो, हुसैनगंज प्रखंड में 3470 कार्डधारियों को 1 लाख 14 हजार 940 किलो, लकड़ीनवीगंज प्रखंड में 2979 कार्डधारियों को 96 हजार 815 किलो, महाराजगंज प्रखंड में 1842 कार्डधारयों को 57 हजार 560 किलो, मैरवा प्रखंड में 389 कार्डधारियों को 12 हजार 390 किलो, नौतन प्रखंड में 66 कार्डधारियों को 1970 किलो, पचरूखी प्रखंड में 4 हजार 147 कार्डधारियों को 1 लाख 20 हजार 345 किलो, रघुनाथपुर प्रखंड में 1195 कार्डधारियों को 39 हजार 900 किलो, सिसवन प्रखंड में 4265 कार्डधारियों को 1 लाख 24 हजार 405, सीवान सदर में 2573 कार्डधारियों को 84 हजार 430 किलो और जीरादेई प्रखंड में 1028 कार्डधारियों को 33 हजार 210 किलो राशन दिया गया है।
दरौंदा की नौ पंचायत में शुरू हुआ खाद्यान्न वितरण
दरौंदा प्रखंड की 17 पंचायतों में से नौ में खाद्यान्न वितरण का कार्य शुरू हो गया है। एमओ मार्कंडेय कुमार ने बताया कि कोडा़री कलां, बगौरा, करसौत, पकवालिया, रमसापुर, कोडा़री कला, पिन्थू कलां, रुकुन्दीपुर, शेरही व बगौरा पंचायतों में खाद्यान्न का वितरण शुरू हो गया है तथा अन्य पंचायतों में एक दो दिन में शुरू हो जाएगा । जबकि हड़सर पंचायत में होम डिलेवरी किया जाएगा ।एमओ ने बुधवार को लगभग एक दर्जन डीलर की दुकान पर जाकर खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सभी डीलर को खाद्यान्न लेने आने वाले लोगों को सैनिटाइजर तथा साबुन से हाथ साफ कराकर खाद्यान्न देने को कहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment