लॉकडाउन में राहत सामग्री उपलब्ध कराने व भोजन कराने के लिए रोज समाज सेवियों का हाथ आगे आ रहा है। समाज सेवियों का यह लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखे नहीं रहेे। श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति सीवान व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के तत्वावधान तथा डीएवी पीजी कॉलेज के सौजन्य से जरूरतमंदों को पॉकेटबंद भोजन उपलब्ध कराया गया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पंडित के नेतृत्व में लॉक डाउन नियम व सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीवान रेलवे स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया, सिसवन ढाला, स्टेशन रोड, आंदर ढाला, रेलवे ओवरब्रिज के नीचे, रामराज्य मोड़ समेत अन्य स्थानों पर भोजन का पॉकेट उपलब्ध कराया गया। प्राचार्य डॉ. पंडित ने कहा कॉलेजतरफ से फिलहाल पांच दिनों तक भोजन का पॉकेट दिया जाएगा। इसके बाद भी जरूरत के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। दैनिक मजदूरों के सामने भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है। पॉकेटबंद भोजन मिलने से ऐसे लोगों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है। इस मौके पर मिथिलेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार पांडेय, संतोष सिंह, अभिषेक सोलंकी, अभिषेक आर्यन, डॉ. अनिरुद्व कुमार शर्मा अादि थे। लोगों की सोच है कि गरीबों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। इसपर सबको ध्यान देना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Distribution of packaged food among the needy in Siwan

Post a Comment