जिला प्रशासन कोरोना वायरस से बचाव के लिए 6 हॉट स्पॉट घोषित किए हैं जहां 18 संवदेनशील जगहों पर दण्डाधिकारी और 45 पुलिस अफसर, 184 सिपाही और 23 चौकीदार को तैनात किया गया है। इस संबंध में डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार ने ज्वाइंट आर्डर जारी किया है। हॉट स्पॉट और संवेदनशील जगहों को बांस बल्ली गाड़ कर सील कर दिया गया है। हॉट स्पॉट और संवेदनशील मोहल्लों और गांवों में कोई भी अंदर या बाहर नहीं जा सकता है। वहीं जिले में अबतक 61 लोगों को संदिग्ध मानते हुए उसका स्वैब सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है।

शुक्रवार की रात नौ बजे तक 35 लोगों का जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गया है। जबकि 26 लोगों का रिपोर्ट आना बाकी है। सभी 60 लोग कोरोना पॉजिटिव तब्लीगी जमात से जुड़े लोग ही हैं। वर्तमान में जिले में तेरह हजार 318 व्यक्तियों को चिह्नित कर उसे क्वारान्टीन में रहने का आदेश दिया गया है। 7768 वने क्वारान्टीन अवधि पूर्ण कर ली है। जबकि चक्षु एप से भी 11468 लोगोंं का अनुश्रवण किया गया है।


15 बाइक पर सवार पुलिस के 30 जवान दिन-रात करेंगे गश्ती
संवेदनशील टोला और स्थान के चारों ओर बाइकर्स पुलिस की तैनाती की गई है। इसके लिए 30 जवानों को 10 बाइक मुहैया कराया गया है। बाइक पर सवार होकर पुलिस वाले दिन रात गश्ती करेंगे। मशकद, दरगाह या मस्जिद के आसपास, कादराबाद पुल से इमामगंज सम्पूर्ण मोहल्ला, मजौस डीह से हाजीपुर महेशपुर सीमा तक, बहरामपुर चौक इंट्री प्वाइंट, महेंद्रगंज, मुस्लिम टोल आदि इलाके में गश्ती करेंगे।


बेवजह घूमने वालों की हुई पिटाई
वहीं लॉकडाउन का पालन नहीं होते देख तथा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद शुक्रवार की सुबह से ही पुलिस का रुख पूरी तरह से बदला हुआ था। सुबह करीब 7 बजे ही नगर थाना की पुलिस शहर में गश्ती करने निकल पड़ी। सदर अस्पताल के चौक के पास लॉकआउट के बाद भी खुली हुई चाय दुकानों को कड़ाई से बंद कराया गया। पहले दुकानदारों पर जमकर लाठी बरसाई गई फिर दुकानें नहीं खोलने की नसीहत दी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deployment of magistrates and 45 police officers at 6 hotspots and 18 sensitive places in the city

Post a Comment