जनता कर्फ्यू व लॉकडाउन के बाद फिर लॉकडाउन 2 की पालन करवाने के लिए अनुमंडल प्रशासन सख्त है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए 20 अप्रैल तक के समय अति संवेदनशील है। इस बीच लोग घरों में रहकर सहयोग करते हैं और कोई केस नहीं आता है तो लॉकडाउन में छूट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। इसलिए जिला व अनुमंडल प्रशासन पुलिस विभाग ने सख्ती बरतने के लिए विशेष निर्देश जारी कर दिए हैं। इसका ट्रेलर बुधवार को शाम में देखने को मिला। नाकों पर तैनात पुलिस कर्मी सख्त थे। बेवजह चलने वाले वाहनों के चालान काटा गया तो तेंदुनी चौक पर एसडीएम एसडीपीओ ने लोगों से सख्ती से निपटे।
इस दौरान बाइक चालकों की एक नहीं सुनी गई। किसी की कोई बहानेबाजी नहीं चली। साथ ही एसडीएम ने सभी बीडीओ सीओ को सख्त निर्देश दिए हैं। लॉकडाउन की सख्ती से पालन की जाये। सभी थानेदारों को भी कहा गया है कि किसी भी तरह की ढील न बरती जाये, जबकि आवश्यक समानों की दुकान पहले की तरह खुले रहेंगे। दूध, सब्जी, राशन, मेडिकल, गैस, पेट्रोल पंप, बिजली पानी की सप्लाई संबंधित सभी सेवाएं निरन्तर चालू रहेगी। इसके अलावा अब खेती से संबंधित पार्ट्स दुकानों को छुट दिए जाने की बात कही जा रही है।
हिदायत के साथ इनको मिलेगी छूट
एसडीएम विजयंत ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कृषि संबधित मशीनों की दुकान, स्पेयर पार्ट्स इन समानों के रिपेयर करने वालोें की दुकान, पेट्रोल पंप, ट्रक रिपेयर करने वाले की दुकान, इसके अलावा मछली पालन, जलीय कृषि उद्योग जिसमे प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, कोल्ड चेन, सेल एंड मार्केटिंग, वालों की छूट रहेगी।
नियम तोड़ा तो हो सकता है जुर्माना व एफआईआर
अधिकारियों ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करते हुए पकड़े जाने पर उसके खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज करने के साथ साथ जुर्माना व कारावास दोनों का प्रावधान के तहत करवाई हो सकती है। इसलिए लॉकडाउन के पालन करें कोई भी हो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारी व कर्मी भी दूरी बनाएं रखे: लॉकडाउन में तैनात पदाधिकारी और कर्मी भी दूरी बनाए रखें।
बैंकों की नहीं सुधररही हलात
बार बार कोशिश के बावजूद भी बैंकों की हालत में सुधार नही हो रहा है। जनधन खाता में पैसे आए की नहीं और आए हैं तो कितना आया है उसे निकाल लिया जायें कहीं लौट न जाये। इस अंदेशा को लेकर बैंक गार्ड के रहते लोग सोशल डिस्टेसिंग के पालन नहीं कर रहे हैं। अनुमंडल प्रशासन के लाख सख्ती के बाद बैंकों की हालत में सुधार नहीं हो रहा है। बुधवार को कोआथ में बैंक के नीचे जुटी भीड़ को सोशल डिस्टेसिंग के बारे में जानकारी ही नहीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق