कोरोना संक्रमण के रोकथाम के उद्देश्य को लेकर देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन की समाप्ति के बाद पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से गया जंक्शन के बीच होकर कुछ पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किए जा सकते है। इसके लिए रेल प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुट गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में ट्रेनों के परिचालन के लिए पूरी तरह से रैक को तैयार रखने और ड्यूटी जाने वाले ट्रेन पायलट और ट्रेन गार्ड को भी तैयार रहने को कहा गया है।
हालांकि पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के अधिकारियों और रेल मंत्रालय के बीच 14 अप्रैल को लॉकडाउन समाप्ति के मद्देनजर ट्रेन परिचालन को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर डीडीयू मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि ट्रेन परिचालन की तैयारी को लेकर डीडीयू रेल मंडल अपनी तैयारी किए हुए हैं। रेल मंत्रालय के द्वारा जिस तरह का आदेश प्राप्त होगा उसपर कार्य किया जाएगा।
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डीडीयू-गया के बीच मेमू ट्रेन चलाने की योजना बनायी जा रही है। यह ट्रेन गया जंक्शन से सुबह 7:20 बजे चलेगी और दोपहर 1बजकर 15 बजे डीडीयू स्टेशन पहुंचेगी। लॉक डाउन खत्म होने पर आसनसोल से वाराणसी तक चलनेवाली मेमू ट्रेन का परिचालन सम्भवतः गया जंक्शन से डीडीयू जंक्शन तक ही चलाने पर रणनीति बनाई जा रही है। जबकि गाड़ी संख्या 63295 गया-डीडीयू मेमू ट्रेन गया जंक्शन से शाम 5 बजकर 55 बजे चलेगी और रात 11 बजकर 35 मिनट बजे डीडीयू जंक्शन पहुंचेगी।
इसी तरह डीडीयू रेल मंडल के सासाराम- आरा के बीच भी ट्रेन शुरू किए जाने की संभावना है। पीडीडीयू व गया जंक्शन के बीच लॉकडाउन समाप्ति के बाद तीन मेमू ट्रेन चलाने की तैयारी रेल प्रशासन द्वारा की जा रही है।

स्टेशन व कार्यालयों को सेनेटाइज करने में जुटा रेलवे

कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल द्वारा अत्यंत आवश्यक कार्य के लिए कार्यरत कर्मचारियों को इस संक्रमण से बचाने के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं। पीडीडीयू रेल मंडल के सासाराम जंक्शन के प्लेटफार्म स्थित प्रतीक्षालय, ऑफिस, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय बिल्डिंग भवन, स्टेशन पर स्थित कार्यालयों एवम परिसर में आरपीएफ के कार्यालयों को सेनेटाइज किया जा रहा है। रेल मंडल पीडीडीयू के सेक्शन में कार्यरत रेल कर्मचारियों के लिए भी मेडिकल टीम के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Three lock memu trains will run between Gaya and DDU after lockdown

Post a Comment