कोरोनावायरस को व लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने को लेकर स्थानीय प्रशासन क्षेत्र से जुड़े कौपा, सकला, अमौना, सिकरिया, शोहदा सहित कई गांवों का भ्रमण किया। वही स्थानीय सीओ रवि राज व कछवा थानाध्यक्ष कुमार गौरव के द्वारा एसएच 81 से होकर भोजपुर आरा जाने वाली सड़क को सील कर दिया गया है। साथ क्षेत्र से जुड़े कई गांवों का दौरा भी किया गया। पुलिस की गस्ती का असर अब सुदूरवर्ती इलाके के गांव व सड़कों पर भी दिखने लगा है। जिसका आलम यह है कि सड़क से लेकर गांव तक की गली वीरान सी हो गई है।

लाउड स्पीकर से सायरन वाली गाड़ी में बैठे पुलिस अधिकारी लोगों से बे वजह घर से नहीं निकलने की अपील कर रहे थे। साथ ही कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रहे थे । सीओ रवि राज ने किसानों से लॉक डाउन के बावजूद ससमय कटनी करते समय अगर हसिया का प्रयोग किया जा रहा हो तो हसिया को कम से कम तीन बार साबुन से धोने व दौनी करते समय या थ्रेसरिंग करते समय समय प्रत्येक व्यक्ति के बीच कम से कम दो मीटर का दूरी बनाने की आग्रह लोगों से किया। वही थानाध्यक्ष कुमार गौरव ने लोगो से लॉक डाउन का सख्ती से पालन नही करने पर कानूनी कार्रवाई करने को कहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The road leading to Ara was sealed, police visited many villages

Post a Comment