बिहार सरकार के कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सोमवार को सर्किट हाउस में लीड बैंक मैनेजर के साथ बैठक की। बैठक में डॉ. कुमार ने कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में जब उत्पाद की बिक्री प्रभावित है, ऐसे में बैंक बुनकरों, किसानों, पशुपालकों व मत्स्यपालकों को ऋण उपलब्ध कराए। बैठक में प्रेम नारायण पटवा ने कहा कि गया के मानपुर में वस्त्र उद्योग की लगभग 9 सौ ईकाइयों हैं जिनमें 11 हजार पावलूम लगे हैं। इसमें लगभग 40 हजार मजदूर कार्य करते हैं।

लॉकडाउन में वस्त्र की बिक्री रुक जाने से भुगतान की समस्या खड़ी हो गई और ऐसे में यदि बैंक से क्रेडिट प्राप्त हो जाए तो मजदूरों व बुनकरों को राहत मिलेगी। इस पर मंत्री ने कहा कि मानपुर बिहार का मैनचेस्टर के रुप में प्रसिद्ध रहा है। इन्हें बैंक आसान शर्तों पर क्रेडिट उपलब्ध कराकर इनकी सहायता करे। साथ ही कृषि के किसान क्रेडिट कार्ड की तरह पशुपालकों व मत्स्यपालकों को भी क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाना चाहिए। बैठक में लीड बैंक मैनेजर रवि प्रकाश पोद्दार, क्षेत्रिय जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. तरुण कुमार उपाध्याय, जिला मत्स्य पदाधिकारी गणेश राम, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार, पीएनबी के प्रबंधक अंजनी कुमार सिंह, बिहार किसान मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी अशोक सिंह, किसान प्रतिनिधि पप्पू चंद्रवंशी, आत्मा के उप-निदेशक नीरज कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Banks to provide loans to weavers, farmers, cattle rearers and fishermen in this hour of crisis: Agriculture Minister

Post a Comment