कालाबाजारी करने वाले एक डीलर के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, फरार डीलरों के खिलाफ छापेमारी चल रही है। डीएम कुमार रवि के निर्देश पर मंगलवार को जिले के एसडीओ ने अपने-अपने इलाके में छापेमारी की। इस दौरान सदर एसडीओ तनय सुल्तानिया को फुलवारीशरीफ और संपतचक प्रखंड में छापेमारी के दौरान सूचना मिली कि एक घर से 66 क्विंटल चावल रखा गया है। इस मामले में परसा थाने में संबंधित घर मालिक व डीलर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

वहीं, पटना नगर निगम के वार्ड नंबर 44 में जांच के दौरान जानकारी मिली कि डीलर कालाबाजारी कर रहा है। इसकी सूचना पत्रकार नगर थाने को दी गई। इस दौरान एक डीलर को ड्राइवर के साथ गिरफ्तार किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्डधारियों को कम अनाज देने, स्टॉक का सही पंजी संधारण नहीं करने समेत अन्य अनियमितता पाई गई है। इन मामलों में डीलर को शोकॉज किया गया है। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर लाइसेंस रद्द किया जाएगा। इधर, डीएम कुमार रवि ने समीक्षा बैठक के दौरान सभी एसडीओ को 25 अप्रैल तक राशन वितरण का कार्य हर हाल में पूरा करने, दुकानों की जांच कर दोषी दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dealer and driver arrested for black marketing of grain

Post a Comment