लॉकडाउन में समाजसेवी रीयल हीरो की भूमिका निभाते हुए हजारों गरीब का पेट भर रहे हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अंदेशा जताया जा रहा है कि लॉकडाउन की बढ़ सकती है। ऐसे में समाजसेवियों का हौसला बुलंद है। अवधि बढ़ने पर भी रीयल हीरो गरीबों के पेट भरने के लिए कृतसंकल्पित हैं। गरीबों का खाना और राशन मिलने पर वह, समाजसेवियों को दुआ देते हुए कह रहे हैं कि- भगवान इंसान के रूप में उनलोगों की मदद कर रहा है। घर में राशन नहीं होने से वे लोग लॉकडाउन में भी काम के लिए इधर-उधर भटक रहे थे। अब खाना, राशन मिलने पर घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं।
शहर के 13 स्थानों पर 4 हजार थाली में परोसी खिचड़ी
समाजसेवियों ने शुक्रवार को शहर के 13 स्थानों पर हजारों गरीबोंकी थाली में सब्जी मिश्रित खिचड़ी परोसी। कोसुक के मांझी टोला, करगिल मोड़, सरकारी बस स्टैंड, अस्पताल चौक के समीप, सोहन कुआं, कोनासराय, खानकाह, कटरापर, कांटापर, चिड़ीमार मोहल्ला, सदर अस्पताल के समीप, हिरण्य पर्वत और पहाड़तल्ली में करीब 4 हजार गरीबों को खाना खिलाया गया। फाउंडेशन प्रबंधक रिशू कुमार के साथ छात्रा कृति कुमारी ने गरीबों की थाली में खाना परोसा। इस मौके पर पत्रकार ई. सूरज कुमार, समाजसेवी जितेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार, नीरज कुमार, बब्लू भदानी, अजय प्रसाद, शिक्षक प्रमोद कुमार, मनोज अनमोल, पप्पू सेठ, मुकेश भदानी, अजीत निराला,शैलेंद्र कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
आरएसएस ने किया राशन का वितरण
शहर के अलीनगर मोहल्ले में आरएसएस ने गरीबों के बीच राशन का वितरण किया। दिहाड़ी मजदूरों को चावल, दाल, आटा, साबुन और तेल दिया गया। इस मौके पर पवन कुमार, सुभाष कुमार, वाल्मिकी कुमार, आनंद कौशल,भूषण, धन्नू समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
साहू समाज ने 85 परिवारों को दिया अनाज
वार्ड संख्या 3 के बड़ी दुर्गा स्थान, बीच बाजार में 85 गरीब परिवारों के बीच अनाज का वितरण किया गया। वार्ड पार्षद प्रद्युमन कुमार ने बताया कि गरीबों को गेहूं, दाल, आलू, तेल, नमक, साबुन समेत अन्य सामान दिया गया। इस मौके पर साहू समाज संयोजक चिंटू प्रसाद, मुन्ना, सतेंद्र, रवि, शंभू , गुल्लू समेत समाज के अन्य लोग मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق