ब्लड ट्रांसफ्यूजन से कोरोना संक्रमण फैलने का कोई खतरा नहीं है। कोरोना संक्रमण को लेकर कई ब्लड सेंटरों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जिसका असर ब्लड की उपलब्धता पर पड़ रही है। इस समस्या को देखते हुए राष्ट्रीय रक्त संचरण परिषद के निदेशक डा. शोबिनी राजन ने गाइड लाइन जारी की है। इसके अलावा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी और स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल ने भी दिशा निर्देश जारी कर ब्लड सेंटर में ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
रक्तदान करने पर ही ब्लड बैंक का अस्तित्व : स्वैच्छिक रक्तदान से ही ब्लड बैंक का संचालन संभव हो पाता है। सिविल सर्जन डा. राम सिंह ने बताया कि थेलेसेमिया, एक्सिडेंट में गंभीर रूप से जख्मी, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए इमरजेंसी में खून की जरूरत पड़ती है। ऐसे में जरूरी है कि पर्याप्त मात्रा में खून का स्टाक हो। जनहित में जरूरी है कि सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए ब्लड कलेक्शन एवं स्वैच्छिक रक्तदान को जारी रखा जाये। इस दौरान कुछ एहतियात बरतना भी जरूरी है।
नहीं है संक्रमण फैलने का खतरा
सीएस ने बताया कि ब्लड ट्रांसफ्यूजन से संक्रमण फैलने का कोई खतरा नहीं है। पिछले दो दशक के दौरान दो कोरोना वायरस एसएआरएस एवं एमईआरएस में कभी भी ट्रांसफ्यूजन से संक्रमण फैलने का एक भी केस सामने नहीं आया है। यह बताया गया है कि व्यक्तियों को रक्तदान प्रक्रिया के माध्यम से कोविड 19 के प्रसार का जोखिम नहीं है। क्योंकि श्वसन वायरस आम तौर पर रक्तदान या ट्रांसफ्यूजन द्वारा नहीं फैलता है।
रक्तदाता इन बातों का रखें ध्यान
- जो विदेश या संक्रमित क्षेत्र से आये हों वह अगले 28 दिन तक रक्तदान नहीं करें
- जो किसी कोरोना संक्रमित मरीज के नजदीकी संपर्क में आये हो वह भी अगले 28 दिन तक रक्तदान नहीं करें
- जो कोरोना संक्रमित हो उन्हें उनके उपचार के बाद और पूरी तरह ठीक होने के बाद ही रक्तदान करनी चाहिए।
ब्लड कलेक्शन लेने में बरतें ये सावधानी
- ब्लड डोनेशन साइट पर बरतें सोशल डिस्टेंसिंग
- ब्लड डोनेशन साइट पर हेल्थ वर्कर को हाथों की सफाई, संदिग्ध कोरोना रोगी से नजदीकी संपर्क में अपने से परहेज, मास्क, ग्लव्स एवं कैप का उपयोग।
- इस्तेमाल किये गये मास्क, ग्लव्स और कैप का सुरक्षित डिस्पोजल
- डोनर को कोरोना के बारे में जानकारी देना और जागरूक करना
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق