काेराेना काे लेकर हुए लाॅकडाउन में करीब 28 दिनाें के बाद 20 अप्रैल से जिले में थाेड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। नवगछिया काे छाेड़कर गंगा के इस पार के इलाके में कुछ रियायत मिलने की संभावना है। नवगछिया नगर पंचायत के तीन किलाेमीटर के दायरे काे क्वारेंटाइन जाेन बनाया गया है। लेकिन जिले के बाकी हिस्से में लाॅकडाउन में शर्ताें के साथ थाेड़ी राहत देने की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। सड़क, पुल-पुलिया, प्रधानमंत्री आवास याेजना, मनरेगा के काम, लाेहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शाैचालय निर्माण साेमवार से शुरू हाे सकेगा। रजिस्ट्री का काम भी शुरू हाेगा।

जानिए, कहां काम हाेगा शुरू, किन चीजाें का ध्यान रखना है जरूरी

रजिस्ट्री : मद्य निषेध, उत्पाद व निबंधन विभाग के सहायक निबंधन महानिरीक्षक अवधेश कुमार झा ने डीएम काे पत्र में कहा है कि 20 अप्रैल से निबंधन कार्यालय में दस्तावेज निबंधन की प्रक्रिया शुरू करें। निबंधन पदाधिकारी नियमित रूप से दफ्तर आएंगे। जबकि 33 प्रतिशत कर्मी राेज आएंगे। पक्षकार काे निबंधन विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट लेना जरूरी है।

पीएम आवास याेजना : डीडीसी ने सभी बीडीओकाे कहा गया है कि कार्यस्थल पर साबुन, हैंडवाॅश व पानी की व्यवस्था हाे। काम शुरू करने और खत्म करने के बाद श्रमिक हाथ जरूर धाेएं। कार्यस्थल पर तंबाकू, गुटखा खाकर नहीं थूकेंगे। छत के निर्माण काे छाेड़कर अन्य स्तराें तक के आवास निर्माण में लाभुकाें काे छाेड़कर दाे या तीन श्रमिक से अधिक काे काम में नहीं लगाया जाएगा।
लाेहिया स्वच्छ बिहार अभियान : ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चाैधरी ने पत्र में कहा है कि निर्माण के दाैरान साेशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। राजमिस्त्री व मजदूर चेहरे पर मास्क पहनकर ही काम करेंगे।
धान खरीद : जिले में धान की खरीद भी शुरू हाेगी। इसके लिए डीसीओपास देंगे। किसी काम काे शुरू करने में ठेकेदार, कर्मी, मजदूराें काे मास्क व सैनिटाइजर मिलेगा। खाद्यान्न के उठाव व धान खरीद के लिए संबंधित पदाधिकारी पूरी व्यवस्था करेंगे।

मनरेगा : ग्रामीण विकास विभाग ने कहा है कि मनरेगा के काम में अस्वस्थ व 60 साल से अधिक आयुवर्ग के लाेगाें काे मजदूरी में नहीं लगाया जाएगा। आवास याेजना काे छाेड़कर बाकी कामाें में 25 से अधिक मजदूर नहीं लगाए जाएंगे। मनरेगा मजदूर अपने साथ जाॅबकार्ड रखेंगे।

सड़क-पुल-पुलिया : एनएच व पथ निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर काे काम की अनुमति मिल गई है। एनएच के एगजीक्यूटिव इंजीनियर राजकुमार ने बताया कि साेमवार से बाइपास और सबाैर से रामजानीपुर के बीच एनएच की मरम्मत शुरू हाे जाएगी।

पेयजल निश्चय याेजना : पीएचईडी की ओर से मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय याेजना का काम भी 20 अप्रैल से शुरू हाे जाएगा। इसके लिए पू्र्व में ही डीएम ने बैठक कर पीएचईडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर काे आवश्यक निर्देश दिए थे।
किसानी : जिले में 20 अप्रैल से जैविक काॅरिडाेर और बीज वितरण का काम शुरू हाेगा। जिला कृषि पदाधिकारी केके झा ने बताया कि इसके लिए अनुमति मिल गई है। जिले के सुल्तानगंज, सबाैर, नाथनगर, पीरपैंती, कहलगांव, खरीक व रंगरा में दाे हजार एकड़ में जैविक काॅरिडाेर के तहत जैविक सब्जी की खेती शुरू की जाएगी।

सर्विसेज : जिले में 20 अप्रैल से दुकानाें के खाेलने का समय बढ़ने की संभावना है। अभी सुबह छह से शाम छह बजे तक दुकान खाेलने का समय है। यह समय रात के आठ बजे तक हाे सकता है। हालांकि अभी तक इस दिशा में जिला प्रशासन की ओर से काेई ठाेस निर्णय नहीं लिया जा सका है।

इनकाे भी मिलेगी छूट

  • सभी सरकारी कार्यालय, शाखा व काेषांग कल से खुल जाएंगे
  • हाईवे के किनारे हाेटल-ढाबा व गैरेज खुलेंगे
  • अंडा-मांस-मछली की दुकानें भी खुलेंगी

लाॅकडाउन में छूट की हाे रही पहल
नवगछिया में क्वारेंटाइन जाेन है। लेकिन गंगा के इस पार के हिस्साें में 20 अप्रैल से निर्माण से जुड़े प्राेजेक्ट समेत कई याेजनाओंमें लाॅकडाउन में छूट मिलेगी। इस दिशा में पहल की जा रही है। -प्रणव कुमार, डीएम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Construction of registry, housing scheme will start, construction of road-bridge, MNREGA and farming will start

Post a Comment