कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लागू किये गये लॉकडाउन का पालन करने व जरूरी सावधानी बरतने के लिए दैनिक भास्कर द्वारा ग्रामीण इलाकों में चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के तहत सोमवार को कैला पंचायत के उस्मानपुर गांव में लोगों को जागरूक किया गया। दैनिक भास्कर के स्थानीय रिपोर्टर अजनवी भारती और सामाजिक कार्यकर्ता पवन कुमार की अगुवाई में ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लॉक डाउन के दौरान बेवजह घर से नहीं निकलने, मास्क, सेनेटाइजर, हैंडवॉश, साबुन आदि का प्रयोग करने की शपथ ली।

ग्रामीणों को बताया गया कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय लॉक डाउन का पालन कर घर में सुरक्षित बंद रहना है। घर में बंद रहकर ही खुद अपनी और अपने परिवार के साथ-साथ गांव, टोला, मुहल्ला और समाज को सुरक्षित रखा जा सकता है। ग्रामीणों को साफ-सफाई रखने, साफ कपड़ा पहनने, आस पड़ोस के लोगों को जागरूक करने, बिना जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की सलाह दी गयी।

इस मौके पर गुड़िया कुमारी, जयना देवी, केतुल देवी, देवंती देवी, रासो देवी, दिनेश कुमार, सोनू कुमार, मुन्नू पंडित, तेजन रविदास, राजेश कांत रविदास, रंजीत रविदास, झलेन्द्र राम, शिवराज पासवान, अनिल कुमार, कमलेश पासवान आदि ने कहा कि दैनिक भास्कर का यह अभियान सराहनीय है। लोगों को कोरोना संक्रमण का कारण, लक्षण और बचाव के बारे में बताया गया। बताया गया कि बाजार में दूरी बनाये रखें। भीड़-भाड़ वाले जगहों पर नहीं जायें।

लोगों को दूर-दूर खड़ा किया गया
इस मौके पर ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बताया गया। साथ ही शपथ लेने के लिए पंक्ति लगाने के दौरान लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाकर खड़ा किया गया। ताकि सोशल डिस्टेंस का महत्व समझ में आये। लोगों को कपड़ा या मास्क से चेहरा ढंके रखने की भी सलाह दी गयी। ग्रामीणों को बताया गया कि बहुत जरूरी काम हो तभी घर से निकलें। घर से अकेले निकलें।

प्रशासन को करें मदद
ग्रामीणों को प्रशासन की मदद के लिए भी कहा गया। बताया गया कि लॉक डाउन आम जनता के हित में लागू किया गया है। ऐसे में जरूरी है कि प्रशासन को सहयोग करें ताकि काम में आसानी हो। बाहर से कोई आया हो तो प्रशासन को सूचना दें। यदि किसी में कोरोना संक्रमण से मिलता जुलता लक्षण हो तो उसे छुपायें नहीं बल्कि प्रशासन को सूचित करें या उसे प्रेरित कर स्थानीय अस्पताल भेजें। लोगों से कहा कि जिस दुकान जाना हो तो भीड़ से दूर खड़ा रहे।

कराया गया हैंडवॉश

ग्रामीणों को हाथ साफ करने के तरीके बताये गये। मौके पर ही लोगों से हाथ धुलवाया गया। बताया गया कि दिन भर में कम से कम 15 बार हैंडवॉश या अच्छे साबुन से हाथ जरूर धोएं। बाहर से आने के तुरंत बाद और खाना खाने के पहले दोनों हथेली को अच्छी तरह से रगड़-रगड़कर साफ कर लें। कोई भी ऐसी चीज जिसे और लोगों ने भी छुआ हो उसे छूने से बचें। यदि आपने भी स्पर्श किया हो तो हाथ जरूर धोएं। अपना चेहरा छूने से परहेज करें। बिना हाथ साफ किये भूलकर भी अपना चेहरा नहीं छुएं। दूसरे लोगों को भी सोशल डिस्टेंस का महत्व समझाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People swear by creating social distancing - they will follow the lockdown to defeat Corona

Post a Comment