विधानसभा में भवन को हेरिटेज का दर्जा देने का उठा था मामला

137 साल पुराने टीएनबी कॉलेज को हेरिटेज बिल्डिंग का दर्जा दिलाने का प्रयास शुरू हो गया है। सब ठीक रहा तो टीएमबीयू के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में शुमार यह संस्थान जल्द ही पुरातात्विक महत्व का भवन बन जाएगा। इसके लिए हाल ही में विधानसभा में मामला उठाया था। इसके बाद संबंधित विभाग का पत्र टीएमबीयू के इंजीनियरिंग शाखा को मिला, जिसमे इस भवन के सर्वे से जुड़े निर्देश दिए गए थे। इस सर्वे का उद्देश्य यह जानना है कि टीएनबी कॉलेज का भवन किस स्थिति में है।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजय कुमार चौधरी ने बताया, उन्होंने विधायक अजीत शर्मा से इसका आग्रह किया था। बाद में विस अध्यक्ष से भी बात हुई थी। बताया गया कि चूंकि इस कॉलेज से पढ़े कई छात्र मुख्यमंत्री रह चुके हैं इसलिए इसकी काफी महत्ता है।

प्राचार्य ने बताया, संबंधित विभाग से इसके लिए टीएमबीयू की इंजीनियरिंग शाखा को पत्र आया था। इस बीच पहले कॉलेज में छुट्टी होने और अब लॉकडाउन से आगे की प्रक्रिया रूकी है। लॉकडाउन के बाद बाकी तैयारी होगी। इससे पहले 2015-16 में नैक की टीम के सदस्यों ने इस कॉलेज की बिल्डिंग को हेरिटेज और डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने की जरूरत बताई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment