थाना क्षेत्र के मिल्की खंधा के पास आहर में एक ट्रैक्टर पलट जाने से किसान की मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया। मृतक किसान की पहचान चकपर गांव निवासी 48 वर्षीय रमेश कुमार सिंह के रूप में की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार रमेश कुमार सिंह शुक्रवार की रात 2 बजे पथरौरा गांव से गेहूं की दौनी कर ट्रैक्टर के साथ हवा मशीन लेकर घर लौट रहे थे। रास्ते में मिल्की खंधा स्थित आहर में ट्रैक्टर पलट गया और वह ट्रैक्टर के इंजन के निचे दब गए।
सुबह हुई तो ग्रामीणों की नजर ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबे अवस्था में किसान पर पड़ी। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। बुलडोजर से ट्रैक्टर के इंजन को अलग कर शव बाहर निकाला गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही छबीलापुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेजा दिया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर से दबने के कारण किसान की मौत हुई है। बीडीओ मिथलेश बिहारी वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार का चेक प्रदान किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق