बरबीघा प्रखंड के जगदीशपुर गांव में शनिवार की दोपहर एक किसान के खलिहान में रखे गेहूं के फसल में आग लग जाने के कारण लगभग 10 बीघा का फसल जलकर पूरी तरह से राख हो गया। इस संबंध में जगदीशपुर के पैक्स अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि गांव के ही साधु यादव अपने 10 बीघा गेहूं के फसल को दौनी करने के लिए खेतों से लाकर खलिहान में इकट्ठा किए थे। लेकिन शनिवार को खलिहान में अचानक आग लग गई पछुआ हवा चलने के कारण आग की लपटे तेजी से उठी और जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी।

हालांकि लोगों के द्वारा स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद गांव में दमकल भेजा गया लेकिन तब तक किसान को लगभग ₹300000 की क्षति हो चुकी थी।किसान साधु यादव ने बताया कि उन्होंने सभी खेत बटाई पर लेकर किया था। फसल जलने के कारण अब बटाईदारो को भी अनाज देने के लिए नहीं बचा है। पैक्स अध्यक्ष विजय प्रसाद ने जिला प्रशासन से पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
10 bigha wheat crop destroyed due to fire in Barbigha

Post a Comment