एयरफोर्स बाउंड्री के अंदर रहस्यमय तरीके से पहुंचे तेंदुआ के रिहायशी इलाके में जाने की खबर से सकते में पड़े ग्रामीणों को मंगलवार को राहत भरी खबर मिली। तेंदुआ को काबू करने के लिए एयरफोर्स में लगाई गई वन विभाग की टीम ने जब अपना कैमरा खंगाला तो सोमवार की रात 11 बजे एक बार फिर उसके सेंसर कैमरे में तेंदुआ की तस्वीर बाउंड्री के अंदर मिली। 30 मार्च से एयरफोर्स प्रांगण में दिख रहे इस तेंदुआ को पकड़ने के लिए डीएम के निर्देश पर डीएफओ रुचि सिंह के साथ 8 सदस्यीय टीम तैनात है। इसके लिए 11 सेंसर कैमरे लगाए गए हैं ताकि उसकी एक्टिविटी पर नजर रखी जा सके। पिछले 21 दिन से की गई स्टडी के आधार पर डीएफओ रुचि सिंह ने बताया कि एयरफोर्स में दिखने वाले इस तेंदुआ की उम्र करीब 5 वर्ष होगी। अक्सर वह शाम में निकलता है और रात में जंगल में वापस हो जा रहा है। एयरफोर्स कैंपस में उसके खाने के लिए कई प्रकार के जीव जंतु मिल जाए रहे है। इतना ही नहीं उसके छिपने के लिए पर्याप्त मात्रा में जंगल भी है। हमारी टीम उसे पकड़ने के अभियान में लगी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق