सोहसराय थाना अंतर्गत सहोखर मोहल्ले में शुक्रवार की रात बदमाशों ने तीन मंजिले मकान में घुसकर, सुप्तावस्था में अधिवक्ता की कनपटी में गोली मार, उनकी लाश गिरा दी। मृतक रहुई के भागन बिगहा निवासी देवेंद्र प्रसाद के 45 वर्षीय अधिवक्ता पुत्र राजेश कुमार सहोखर स्थित अपने मकान में रहते थे। शनिवार की सुबह घटना का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया। एसपी निलेश कुमार, डीएसपी इमरान परवेज, संजय कुमार, थानाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह दलबल के साथ मौके पर जांच के लिए पहुंच गए। अधिवक्ता की लाश बेड पर पड़ी थी। दाहिने साइड कनपटी में गोली मारी गई थी। कंधे और तकिया पर मामूली जले के निशान थे।
अंदेशा जताया जा रहा है कि वारदात के बाद हथियार के गर्म नाल के संपर्क में आकर कंधा और तकिया जला। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। आश्चर्य तो यह है कि घर में मृतक की पत्नी, तीन पुत्रियां, पुत्र समेत अन्य परिजन थे। किसी ने रात में गोली की आवाज नहीं सुनी। पत्नी सविता देवी ने अज्ञात बदमाश को आरोपित कर घटना की एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। राजेश प्रॉपर्टी डीलर का काम भी करते थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर घटना की जांच में जुटी है। पटना से एफएसएल टीम बुलायी गयी है। मौके से पेंचकस व मोबाइल जब्त किया गया है।
परिजनों ने बताया कि तीन मंजिले मकान के ग्राउंड फ्लोर के कमरे में अधिवक्ता अकेले सो रहे थे। रात करीब 9:30 में वह खाना खाएं। इसके बाद दुग्ध विक्रेता अधिवक्ता से मिलने आया। करीब एक घंटे बाद दुग्ध विक्रेता लौट गया। इसके बाद मुख्य दरवाजा बंद कर अधिवक्ता कमरे में सोने चले आएं। पत्नी ग्राउंड फ्लोर के दूसरे कमरे और बेटियां व पुत्र ऊपरी तल्ले पर सो रहे थे। परिजनों ने रात में गोली की आवाज नहीं सुनी। सुबह परिजनों की नींद खुली तो मुख्य दरवाजा खुला पाया। इसके बाद पत्नी, पति के कमरे में गई। कमरे का दरवाजा खुला था। अंदर जाने पर महिला अवाक रह गई। बेड पर खून से लथपथ अधिवक्ता की लाश पड़ी थी।
कारणों पर सस्पेंस
परिजन किसी से दुश्मनी की बात से इंकार कर रहे हैं। इस कारण घटना के कारणों पर सस्पेंस बरकरार है। मोहल्ले में लेनदेन विवाद में वारदात की चर्चा हो रही है। पुलिस ने मौके से पेंचकस व मोबाइल जब्त किया है। इसके अलावा अन्य साक्ष्य भी मिले हैं। पटना से एफएसएल टीम भी बुलाया गया। पुलिस सभी संभावनाओं पर जांच कर रही है। इधर अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के प्रदेश महामंत्री व पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता रणविजय सिंह ने हत्या की निंदा करते हुए जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق