औरंगाबाद जिले के प्रमुख समाज सेवी व राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा की पहल पर बिहार के कामगारों को गोवा में मदद दिया गया। डॉ प्रकाश चंद्रा ने बताया कि दाउदनगर प्रखंड के भगवान बिगहा निवासी रमेश यादव ने बिहार के 15 कामगारों की सूची उन्हें भेजी और बताया कि कोई उनकी मदद नहीं कर रहा है। न ही उनके पास पैसे ही हैं। डॉ प्रकाश चंद्रा ने भारत पेट्रोलियम के महाप्रबंधक दिलीप खोरवाल से सहायता की गुहार लगायी जो अभी पियाला दिल्ली में पदस्थापित हैं ।
उनके भाई मुकेश चंदर गोवा के डीजीपी रह चुके हैं और वर्तमान में भी दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर हैं । डॉ. प्रकाश चंद्रा ने बताया कि उनकी उम्मीद पर खरा उतरते हुए भारत पैट्रोलियम के प्रबंधक दिलीप खोरवाल ने अपने भाई को फंसे हुए मजदूरों की मदद करने के लिए कहा और गुरुवार की रात में गोवा के कलेक्टर स्वयं 104 बिहारी मजदूरों के लिए खाद्यान्न लेकर पहुंचे। सहायता मिलने के बाद वहां के मजदूरों ने डॉ प्रकाश चंद्रा को व्हाट्सएप पर लिखित संदेश भी भेजा है । इनमें 15 मजदूर दाउदनगर प्रखंड के मेवा बिगहा के हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق