नवीनगर प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रामपुर पंचायत के शुक्र बिगहा गांव में समाजसेवी राम पांडेय द्वारा सैकड़ों लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया। समाजसेवी राम पांडेय ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाके के लोगों के सामने लॉक डाउन के कारण आर्थिक रूप से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चाहकर भी वे लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए जरूरी सामान नहीं खरीद पा रहे हैं। इसको देखते हुए उनलोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया।

इसके साथ-साथ लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि लोग लॉक डाउन का पालन करें। इसे सरकार या प्रशासन का निर्देश न समझें। लाॅक डाउन को अपने जिम्मेवारी समझते हुए पालन करें। बेवजह घर से बाहर न निकलें। अगर कोई जरूरी कार्य हो तभी घर से बाहर जाएं। इसके साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। तभी हम कोरोना से जंग जीत सकते हैं। समाजसेवी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो लोगों के बीच राहत सामग्री का भी वितरण किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The socialist distributed masks among hundreds of people, also appealed to be vigilant

Post a Comment