एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर के ट्रेलर में टक्कर मार दिया। जिसके कारण ट्रेलर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। जिसके कारण बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। उक्त पोल पर 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा था। गनीमत रहा कि ट्रांसफार्मर नीचे नहीं गिरा। घटना अंबा-नवीनगर पथ के कुटुंबा महुआ धाम मोड़ समीप की है। उक्त ट्रक पर पीडीएस का अनाज लदा हुआ है। ट्रक औरंगाबाद से अनाज लेकर नवीनगर जा रही थी।
बताते चलें कि उक्त बिजली के खंभे से होकर 11000 केवीए का हाईटेंशन तार गुजरा है। बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कुटुंबा के अलावा दर्जनों गांव का बिजली बाधित है। पंचायत समिति सदस्य चुनमुन कुमार सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जल्द समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है। इस संबंध में पूछे जाने पर सहायक अभियंता आशीष कुमार सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी मिली है जल्द ही खंभा लगा बिजली चालू की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment