नाला उड़ाही के दौरान उस पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा। रविवार को नाला उड़ाही के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने अतिक्रमण की स्थिति देखी। इसके बाद इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्हाेंने पाटलिपुत्र अंचल के राजीवनगर व पटेल नगर नाले की हाे रही उड़ाही की जानकारी ली। इस दाैरान सड़क पर गाद फैली पाई। इसे तत्काल हटाने का आदेश दिया। उड़ाही से पहले सभी नालों व सहायक नालों की हर 100 मीटर की दूरी पर गहराई नापी गई थी। पाटलिपुत्र अंचल के कार्यपालक अभियंता को उड़ाही के बाद दोबारा नाले की गहराई नापने का निर्देश दिया। उन्हाेंने स्वयं कई स्थानों पर नाले की गहराई नापी।
निरीक्षण के दाैरान देखा गया कि नाले पर दुकानदारों व प्रतिष्ठानों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। कई स्थानों पर निर्माण सामग्री भी नाले के ऊपर रखी पाई गई है। उड़ाही के दौरान जेसीबी, पोकलेन आदि मशीनों के परिचालन के लिए अतिक्रमण को हटाया जाएगा। उड़ाही के दाैरान नाले के किनारे लगे बिजली के खंभाें के क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। नगर आयुक्त ने इस संबंध में पेसू को सूचित करने का निर्देश दिया। निर्माणाधीन दीघा-आर ब्लॉक सड़क किनारे स्थित नाले के निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर निर्माण सामग्री और मिट्टी का ढेर पाया गया। उधर, एयरपोर्ट नाले की उड़ाही रविवार से शुरू नहीं हो पाई। कार्यपालक पदाधिकारी कुमार पंकज ने बताया बैठक के बाद इसपर फैसला होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment