शहर के कटरा चौक स्थित चमर टोली में पटेल दुर्गा पूजा समिति के द्वारा शनिवार को लगभग 500 जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखकर लॉक डाउन जारी है, जिसके कारण गरीब और नि:सहाय लोगों के बीच भुखमरी जैसी समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसको देखते हुए शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में पटेल दुर्गा पूजा समिति, चांदनी चौक के द्वारा पिछले 4 दिनों से गरीब एवं निःसहाय लोगों के बीच घर-घर पहुंचकर खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रही है। इस बाबत समिति के सदस्य पिंकू महतो ने बताया कि पहले दिन दुर्गा मंदिर के स्थान के समीप वितरण किया गया। वहीं, दूसरे दिन वार्ड नंबर 2 के दरवेशपुर में, तीसरे दिन मुसहरी टोला में तथा चौथे दिन कटरा चौक के चमरटोली में 500 से अधिक लोगों को खाद्य सामग्री दी गई। इस मौके पर समिति के सदस्य नवल किशोर प्रसाद, ज्ञान प्रकाश, मुकेश कुमार, दिनकर कुमार आदि लोग सहयोग कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق